Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

त्यौहारों पर सभी बैंकों के ATM बंद

 त्यौहारों पर सभी बैंकों के ATM बंद


श्री न्यूज 24

राजू सिंह

पलिया कलां


कोरोना काल में हो रही परेशानियों को देखते हुए व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जिससे कि बैंको के अंदर  भीड़ भाड़ एकत्र न हो पाए। जिसके कारण लोग एटीएम से ही पैसा निकलना ही उचित समझते है पर उसके बावजूद भी सभी बैंको के एटीएम खाली पड़े रहते है। दूसरा कारण यह है कि बैंको में किसी भी प्रकार की छुट्टियों में बैंकों से रुपए निकासी के लिए पलिया क्षेत्र के सभी बैंकों के एटीएम खाली पड़े रहते है। जबकि पलिया क्षेत्र बॉडर नेपाल से जुड़ा हुआ है।जिससे नागरिकों का आना जाना और पैसों का लेनदेन बना रहता है पर उसके बावजूद भी अधिकतर देखा यह जाता है कि जब भी कोई त्यौहार या सेकंड सैटरडे आता है तब तब इस मौके पर एटीएम का शटर गिरा दिया जाता है या जो भी एटीएम खुले है तो वे खाली पड़े हुए है।  जिससे ग्राहकों को पैसे निकालने में असुविधा होती रहती है । बैंकों ने ग्राहकों की सुविधा के लिए ही एटीएम मशीनों को लगाया गया है जब कि नगर में लगभग सभी बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के लिए एटीएम की सुविधा तो उपलब्ध कराई गई है परंतु सभी को पूरा लाभ नही मिल रहा है। 

आज जब कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है लोगों को पैसों की जरुरत पड़ रही है जिससे घर की सजावटो को पूरा किया जा सकें।पर  पलिया वालो का दुर्भाग्य है कि वे जिस बैंक की एटीएम में जाते है वे या तो बंद मिलते है या खराब होते है या उन एटीएम में पैसा ही नही होता है।नगर के सभी बैंकों के एटीएम केवल शोभा की वस्तु बना है। नगर के बाजार के निकट एसबीआई का एटीएम, पंजाब बैंक का एटीएम, निकट पुलिस चौकी के पास इलाहाबाद बैंक का एटीएम बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम सहित अन्य एटीएम बंद रहे या कुछ खोले भी है तो बस एक मात्र दिखावे के लिए। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बंद पड़े एटीएम के कारण लोगों को परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी पड़े त्यौहारों पर भी इन बैंको की एटीएम बंद मिले।

कोई टिप्पणी नहीं