लखीमपुर खीरी मे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में अव्वल विजेताओं को जिलाधिकारी -पुलिस अधीक्षक ने किया विजेताओं को किया सम्मानित
लखीमपुर खीरी मे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में अव्वल विजेताओं को जिलाधिकारी -पुलिस अधीक्षक ने किया विजेताओं को किया सम्मानित
श्री न्यूज़ 24
जिला उप ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
गौतम यादव
मंगलवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय लखीमपुर के रोड सेफ्टी अवेयरनेस हाल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न पेट्रोल पंप मोटर रिपेयरिंग वर्कशॉप आदि द्वारा भी प्रतिभा किया गया
आयोजित कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विद्यालय स्तर पर आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में विजेताओं को शैलेंद्र कुमार सिंह एसपी विजय ढुल ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। बचपन से ही ट्रैफिक नियमों को बच्चों के संस्कारों में शामिल करने से एक सभ्य समाज की स्थापना होगी। छोटी-छोटी सावधानी अपनाकर बड़ी-बड़ी दुर्घटनाओ को टाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों से ना केवल आप स्वयं सुरक्षित रह सकते हैं बल्कि दूसरों का भी जीवन बचा सकते हैं। डीएम ने आयोजित समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आज की कार्यशाला में जो भी जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई है। उसे अपने जीवन में अपनाते हुए अन्य लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति प्रेरित एवं जागरूक करें।एसपी विजय दुल ने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी को अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाय। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को अपनाने एवं वाहन चलाते समय सतर्कता और सावधानी से बड़ी से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। उन्होंने लोगों को प्रेरित किया कि दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को तत्काल निकटवर्ती चिकित्सालय में पहुंचा कर उसकी जीवन रक्षा करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करें।समापन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में कुल 07 विद्यालयों (डॉन बॉस्को, कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला गोकर्णनाथ चिल्ड्रन एकेडमी जिला पंचायत इंटर कॉलेज बिजुआ गुरु नानक विधिक सभा इंटर कॉलेज धर्मसभा इंटर कॉलेज अबुल कलाम आजाद गर्ल्स कॉलेज) ने भाषण,चित्रकला, निबंध, क्विज प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 29 बालक बालिकाओं को सम्मानित किया। वही एक स्वयंसेवी संस्था अग्रवाल महिला संघ की महिला सदस्यों ने स्लोगन प्रतियोगिताओं में तीन महिलाओं को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एआरटीओ प्रशासन वीके सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं चालकों एवं पेट्रोल पंप एवं मोटर रिपेयरिंग वर्कशॉप से आए सभी नागरिकों को सिस्को वेबैक्स एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई जिसके अंतर्गत फर्स्ट रिस्पांडर अर्थात एक्सीडेंट होने के तुरंत बाद की परिस्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए के संबंध में भी जागरूक किया गयाकार्यक्रम में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग इंजीनियर एनके यादव, एसीएमओ डॉ रविंद्र शर्मा, डीआईओएस हयात अली अंसारी, एआरटीओ प्रशासन बी के सिंह एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे, एआरएम रोडवेज लखीमपुर एसपी सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी की आरती श्रीवास्तव सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
Post a Comment