लॉटरी का लालच देकर युवती से ठगों ने ठगा 30 हजार
लॉटरी का लालच देकर युवती से ठगों ने ठगा 30 हजार
श्री न्यूज24
रंजीत राज
कौशांबी
स्कूटी व सिलाई मशीन निकलने का दिया गया था ठगों ने लालच कौशाम्बी करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा सहावनपुर गांव की रहने वाली एक युवती को जालसाजों ने लॉटरी निकलने का लालच देकर 30 हजार की ठगी कर लिया है ठगी की जानकारी होने पर पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिंडरा सहावनपुर गांव की ललिता देवी के पिता द्वारिका प्रसाद पाल की बचपन मे मौत हो गई। 23 नवंबर को उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले खुद को एक कंपनी का मालिक बताया। उसने ललिता को बताया कि उसके नाम लॉटरी में स्कूटी व सिलाई मशीन निकली है।
कथित कंपनी के मालिक ने एक बैंक खाता नंबर बताकर उसमें 30 हजार रुपये डालने को कहा। ललिता के मुताबिक झांसे में आकर उसने कथित कंपनी मालिक के खाते में 30 हजार रूपया डाल दिया। इसके बाद ललिता ने जिस नंबर से फोन आया था, उसमें कॉल किया तो वह बंद मिला। काफी प्रयास के बाद भी जब फोन नहीं लगा तो ललिता ने शुक्रवार को पुलिस से शिकायत की है
Post a Comment