लखनऊ पेट की समस्या वाले लोग भी हो सकते है कोरोना के मरीज
लखनऊ पेट की समस्या वाले लोग भी हो सकते है कोरोना के मरीज
श्री न्यूज़ 24 लखनऊ ख़बर जो आप चाहते
प्रवीन सैनी
अभी तक कॅरोना मरीज में सर्दी जुखाम बुखार खांसी के लक्षण दिखाई देते थे लेकिन अब नये लछन मिलने से राजधानी लखनऊ के डॉक्टर काफी परेशान हो रहे है अब पेट की समस्या भी एक लछन हो सकती है इसलिए फिजिशियन को चाहिए कि जब मरीज की कोरोना के लिए हिस्ट्री ले तो अगर उसे पेट संबंधी समस्या है तो उसे कोरोना का लक्षण हो सकते शोधकर्ताओं ने बताया कि यह शोध सिर्फ मरीजो ही नही बल्कि उन चिकित्सक के लिये भी जरूरी हैं जो प्रतिदिन कई मरीज देखते है ऐसे में इस तथ्य के प्रति सजग होना जरूरी है सिर्फ पेट संबंधित लक्षण के साथ भी कोरोना के मरीज आ सकते है इस पर शोध करने वाले चिकित्सक ने बताया कि अप्रैल से मई माह तक कोरोना जाँच करने वाले करीब 16 हजार मरीजो को शोध में शामिल किया गया जिससे 252 मरीजो की जाँच पोजटिव पाये गये इन 252 में से 208 पूर्णतया लछड़ रहित थे वही 44 मरीजो में पेट से संबंधित या अन्य लछड पाये गये इनमें 40% मरीजो में सिर्फ सास लेने में तकलीफ बुखार जुकाम खांसी गला खराब कमजोरी आदि 35% में अन्य एव पेट संबंधित लछड दोनों तथा व25% मरीजो में सिर्फ पेट संबंधी लछड़ पाये गये
Post a Comment