Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बजाज शुगर कंपनी गोला की संपत्ति की नहीं हुई नीलामी!



 बजाज शुगर कंपनी गोला की संपत्ति की नहीं हुई नीलामी!  

 किसानों में रोष, राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन ने लगाया   मिलीभगत का आरोप  ! 

 एसडीएम को ज्ञापन देते राकिशसं के पदाधिकारी  ! 

 तहसील में नीलामी के लिए इकट्ठे किसान  ! 

---------------------------------------- 


गोला गोकर्णनाथ खीरी। तहसील के सभागार में सोमवार 30 जनवरी को स्थानीय बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड की संपत्तियों की नीलामी होनी थी किंतु नीलामी नहीं हुई तो किसानों में रोष फैल गया। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करवा कर गन्ना किसानों का भुगतान कराने की मांग की है।

    संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड का वसूली प्रमाण पत्र आरसी जारी करने के लिए संगठन ने पिछले वर्ष गन्ना आयुक्त को ज्ञापन दिया था जिस पर 37131.60 लाख रुपए का वसूली प्रमाण पत्र जारी हुआ किंतु तहसील प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया और काफी टालमटोल के बाद इस पेराई सत्र के शुरू होने के बाद संपत्ति की कुर्की की, किंतु कुर्क की गई संपत्ति को पुनः बजाज कंपनी को ही सौंप दिया। 31 दिसंबर 2023 को उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने एक दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला मे 4,34,87,01,740 रुपए की विविध संपत्तियों की नीलामी की सूचना प्रकाशित कराई जिसकी नियत तिथि 30 जनवरी प्रातः 11:00 बजे रखी गई थी काफी संख्या में किसान और लेनदार एकत्र हुए किंतु बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड के अधिकारियों से मिलीभगत के चलते नीलामी नहीं कराई गई और इस पेराई सत्र का तो दूर पिछले पेराई सत्र का भी गन्ना भुगतान नहीं कराया गया।

    किसान नेता संतोष सिंह ने बताया कि एसडीएम का कहना है कि तहसीलदार के हाईकोर्ट चले जाने के कारण नीलामी टाली गई है जिसे एक माह पश्चात करवाया जाएगा इसके अलावा बजाज कंपनी के यूनिट हेड ने भी एक पत्र वसूली प्रमाण पत्र संशोधन के लिए दिया है जिसमें लिखा गया है कि वह जारी वसूली प्रमाण पत्र में लिखित धनराशि में से 100 करोड़ से अधिक रुपए का भुगतान कर चुके हैं भुगतान की गई राशि को कम कर नीलामी करवाई जाए जिस पर विचार करने के उपरांत ही नीलामी करवाई जाएगी।

ज्ञापन देते समय संगठन के जिला अध्यक्ष - संतोष सिंह  !  प्रदेश अध्यक्ष -पटेल श्री कृष्ण वर्मा  ! प्रदेश उपाध्यक्ष - शिवदयाल वर्मा  ! प्रदेश सलाहकार - रविंद्र वर्मा  ! नगर अध्यक्ष - राहुल वर्मा  !  ब्लाक अध्यक्ष - सत्येंद्र कुमार  ! शहाबुद्दीन  ! विशाल वर्मा! अनिल कुमार वर्मा ! शशांक वर्मा  ! जय सिंह यादव  ! श्रीपाल यादव  ! राकेश वर्मा ! अर्जुन लाल वर्मा ! रविंद्र वर्मा आदि मौजूद थे।

    

कोई टिप्पणी नहीं