भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक ने क्षयं रोगियों को वितरित किए पोषण किट
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक ने क्षयं रोगियों को वितरित किए पोषण किट
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
कमलापुर सीतापुर
चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक डॉ अभय पांडे ने 11 टीवी रोगियों को गोद लिया मरीजों को पोषण किट दी और नियमित दवा लेने की सलाह दी सह संयोजक ने बीते अक्टूबर माह में भी रोगियों को गोद लिया था डॉ अभय पांडे के द्वारा निरंतर गरीबों के लिए कुछ ना कुछ करने का प्रयास रहता है.
इसी क्रम में डॉ अभय पांडे सीएससी कसमंडा पहुंचकर टीवी मरीजों को पोषण किट वितरित की उनके इस कार्य से क्षेत्र में काफी उनकी प्रशंसा हो रही है लोगों का कहना है कि इस तरीके के लोग समाज में बहुत ही कम लोग हैं डॉ अभय पांडे का कहना है कि हमसे जो हो सकता है गरीबों के लिए वह तन मन धन सब जरूरतमंदों के साथ है मैं जरूरतमंदों के साथ हमेशा खड़े रहने का पूरा प्रयास करता हूं और करता रहूंगा
Post a Comment