Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

थाना रामपुर पुलिस ने 02 चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चार सोनल पैनल, चार बैटरी बरामद

थाना रामपुर पुलिस ने  02 चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चार सोनल पैनल, चार बैटरी बरामद



 पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण सम्बन्धी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष रामपुर श्री दिव्य प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 01/02/2023 को बरसठी पडाव पर संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनों की चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति जो बरसठी की तरफ से मोटर साइकिल पर बीच मे एक बैटरी रखकर आ रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे,जिनको आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग करते हुए पकड लिया गया। पूछतांछ करने पर अपना नाम पता बताते हुए बताये कि हम लोग सरकारी पैनल व बैटरी चोरी करके बेचने का कार्य करते है। पूछताछ करते हुए अभियुक्तगण दीपक पटेल पुत्र समर बहादुर पटेल ग्राम बारी गांव नेवादा थाना मडियाहू व सचिन पटेल पुत्र दुर्गा प्रसाद पटेल ग्राम भगवानपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर के कब्जे से चार सोनल पैनल व चार बैटरी बरामद कर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 17/23 धारा 411/413/414 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

                     

अभियुक्तगण का विवरण-

1.दीपक पटेल पुत्र समर बहादुर पटेल ग्राम बारी गांव नेवादा थाना मडियाहू जौनपुर ।

2.सचिन पटेल पुत्र दुर्गा प्रसाद पटेल ग्राम भगवानपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर ।


बरादमगी

1. चार सोनल पैनल । 

2. चार बैटरी ।


गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1. थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह थाना रामपुर, जनपद-जौनपुर ।

2. उ0नि0 श्री कश्यप कुमार सिंह  थाना रामपुर,जनपद-जौनपुर।

3. हे0का0 बलवंत सिंह, का0 सुरेन्द्र चौधरी, का0 अमृत चौधूर, चा0 शशिकांत तिवारी थाना - रामपुर, जनपद जौनपुर ।

कोई टिप्पणी नहीं