Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ मॉडल स्कूल में तब्दील हो रहा पहाड़पुर का उच्च प्राथमिक विद्यालय डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया निरीक्षण


लखनऊ मॉडल स्कूल में तब्दील हो रहा पहाड़पुर का उच्च प्राथमिक विद्यालय डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया निरीक्षण


ग्राम खुर्रमपुर की जनता से मिले डॉ. राजेश्वर सिंह सुनीं लोगों की समस्याएं दिया निस्तारण का आश्वासन



 साप्ताहिक अखबार अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ



लखनऊ सरोजनीनगर के हर बच्चे व युवा की प्रतिभा और सामर्थ्य को पहचाना तथा उन्हें प्रोत्साहित करना के लिए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह सदैव प्रयासरत रहते हुए आए दिन वो बच्चों और युवाओं के समग्र विकास व उत्थान के लिए नई-नई सौगातों का ऐलान करते रहते है 



बुधवार को ग्राम लोनहा स्थित विवेकानंद शिक्षा संस्थान के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. राजेश्वर सिंह ने शिरकत की। उन्होंने स्कूल के बच्चों के साथ-साथ ग्राम के युवाओं व महिलाओं को कई सौगातें दी विद्यालय के पाच मेधावियों तन्नू प्रजापति जितेश पाल शगुन यादव मानसी यादव व पायल गौतम को पाच पांच हजार की धनराशि देकर पुरस्कृत किया डॉ. सिंह ने बच्चों के डिजिटल विकास के लिए पाचकंप्यूटर परिसर में नवीन कक्ष और दो लाख रुपये विधायक निधि से प्रदान किया युवाओं के लिए गांव के मैदान में बैडमिंटन फुटबॉल व क्रिकेट ग्राउंड बनाने का आश्वासन दिया ग्राम लोनहा की महिलाओं के दो स्वयं सहायता समूहों को बीस सिलाई मशीन देने तथा ट्रेनिंग दिलाने का भी आश्वासन दिया इसके साथ ही उन्होंने स्कूल के सभी बच्चों को आगामी दिनों में चिड़ियाघर भ्रमण कराने का भी वादा किया

डॉ. राजेश्वर सिंह ने कंप्यूटर साक्षरता को महत्वपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण है आने वाले समय में पढ़ाई से लेकर ऑफिस के काम ऑनलाइन होगा ऐसे में हर बच्चे को डिजिटल साक्षर और कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है हर बच्चें में अनोखी प्रतिभा होती है। जरूरत है तो बस उसे निखारने की हर बच्चे में अनोखी प्रतिभा है उनके नवीन विचार नए अविष्कार विश्व को बदलने की क्षमता रखते हैं उन्हें प्रोत्साहित करना हमारा दायित्व है। बच्चों को हमें क्रिएटिव भी बनाना है

डॉ. सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों अपनी लगन और निष्ठा से हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं हमारा प्रयास है छात्रों को अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध कराना है सरोजनीनगर के ज्यादा से ज्यादा बच्चे प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल करें और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश-प्रदेश का मान बढ़ांए  यही मेरा सपना है

सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि बेटियों की डिजिटल शिक्षा के लिए स्कूलों-कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना कराई जा रही है अब तक पांच स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित हो चुकी है अन्य में जल्द डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित होगी सरोजनीनगर के तीन स्कूलों पहाड़पुर आमौसी लतीफनगर के स्कूलों को गोद लेकर उसका कायाकल्प कराया जा रहा है पहाड़पुर में रोबोटिक्स लैब साइंस एंड टेक्नोलाजी की लैब व प्लेनेटोरियम स्थापित कराई गई है बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाना मेरा प्रथम ध्येय है आने वाले समय में क्षेत्र के और भी स्कूलों को गोद लेकर उनका कायाकल्प कराया जाएगा

डॉ. राजेश्वर सिंह बच्चों के खेलकूद को खासी अहमियत देते हैं उनका कहना है कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि बच्चों में मोटापा डायबिटीज और हृदय से जुड़ी समस्याएं बढ़ रहा है हमें बच्चों को फिजिकली फिट रखना है बच्चे फिजिकली फिट रहेंगे हेल्थ सिस्टम मजबूत होगा तो देश आगे बढ़ेगा क्षेत्र के एक सौ तिराननाबे विद्यालयों में झूले लगवाए जा रहे हैपचपन स्कूलों में झूले लग चुके है 

उन्होंने बातया कि  गांव की शान कार्यक्रम के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को साइकिल देकर सम्मानित किया जा रहा है  बेटियों को जो भी स्कॉलरशिप चाहिए उन्हें प्रदान की जाएगी, यह मेरा प्रयास है क्षेत्रवासियों की हर समस्या के निदान के लिए चौबीस घंटे मेरा कार्यालय खुला है सरोजनीनगर को प्रदेश ही नहीं देश की आदर्श विधानसभा बनाना यही मेरा संकल्प है

कार्यक्रम में डॉ. विश्व राम प्रजापति पंकज प्रजापति अशोक प्रजापतिशंकरी सिंह राजकुमार सिंह राजेश सिंह पूर्व सांसद रीना चौधरी समेत शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे

बुधवार को डॉ. राजेश्वर सिंह ने गोद लिए पहाड़पुर उच्च प्राथमिक विद्यालय का अवलोकन किया उन्होंने विद्यालय के निर्माण व कायाकल्प कार्यों का निरीक्षण किया कक्षा में जाकर बच्चों से भेंट भी की। सरोजनीनगर विधायक ने सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध पूर्ण कराने का निर्देश भी दिया पहाड़पुर में रोबोटिक्स लैब साइंस एंड टेक्नोलाजी की लैब व प्लेनेटोरियम स्थापित कराई गई है ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले बता दें कि डॉ. राजेश्वर सिंह अपने क्षेत्र के तीन स्कूलों पहाड़पुर अमौसी और लतीफनगर के स्कूल को गोद लेकर उसका कायाकल्प करवा रहे है सभी स्कूलों को मॉडल स्कूल के रुप में विकसित किया जा रहा है

डॉ. राजेश्वर सिंह ने ग्राम खुर्रमपुर स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में भगवान शिव का पूजन किया। यहां उन्होंने आम जनता से भेंट भी की  लोगों ने यहां सड़क की समस्याओं से अवगत कराया इस पर विधायक ने शीघ्रतम खुर्रमपुर की मेन रोड बनवाने के लिए आश्वस्त किया उन्होंने ग्राम के एक दिव्यांग उपेंद्र कुमार सिंह को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल देने का आश्वसान दिया  इसको साथ ही उन्होंने खुर्रमपुर के वृद्धजनों को रामरथ अयोध्य श्रवण यात्रा कराने की बात कही

कोई टिप्पणी नहीं