सड़क हादसे में 4 की मौत
सड़क हादसे में 4 की मौत
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय की रिपोर्ट अयोध्या।
एनएच 27 हाइवे पर भीषण हादसा
चार की मौत,कोतवाली रुदौली के मुजफ्फरा के पास हुआ हादसा
बाइक सवार सेल्समैन स्थानीय लोगों को दिखा रहा था डिटर्जेंट पाउडर
अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, पिकअप पलटी,एक महिला, एक युवती, एक बच्चा व सेल्समैन की मौत, दो घायल।
सड़क हादसे में जिला अस्पताल के 3 डॉक्टर घायल
अयोध्या।
एनएच 27 हाईवे पर एक और हादसा, कार बाइक में टक्कर, अनियंत्रित होकर कार पलटी, 3 डॉक्टर व बाइक सवार युवक घायल, सीएचसी रुदौली से सभी डॉक्टर को लखनऊ किया गया रिफर, लखनऊ से अयोध्या जिला अस्पताल ड्यूटी करने आ रहे थे सभी डॉक्टर,डॉ जयसिंह चौरसिया,डॉ विजय हरी आर्य, डॉ राजेश मिश्रा घायल, डॉ जयसिंह चौरसिया की हालत गंभीर, कोतवाली रुदौली के भेलसर के पास हुआ हादसा।
Post a Comment