Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

हम कभी मुल्क के गद्दार नहीं हो सकते मेरा अल्लाह रहम वाला है

हम कभी मुल्क के गद्दार नहीं हो सकते मेरा अल्लाह रहम वाला है



अमानीगंज अयोध्या


अमानीगंज विकासखंड के मदरसा जगदीशपुर में सालाना जलसा एवं मुशायरे का आयोजन किया गया जहां प्रदेश के कोने-कोने से आये नामचीन शायरों ने अपनी नज्मो से* *समारोह में समा बांध दिया शायरों ने उपस्थित जनसमुदाय का अपनी रचनाओं के माध्यम से आवाहन किया कि वर्तमान समय में तालीम ही वहां रास्ता है जो कौम को बुलांदियो तक ले जा सकता है  निजामत हजरत जमाल,अबू बकर, लियाकत कलाम छल्ला, जनाब करीमुल्ला साहब, नूरूल उलूम, छोटा इमरान प्रतापगढ़ी, जैसे शायरों ने जलसे में अपनी रचनाएं प्रस्तुत की जलसे का आयोजन मदरसा जगदीशपुर के प्रबंधक मोहम्मद अंसार के द्वारा किया गया कानपुर से आए कलाम उल्ला ने पढ़ा की  मेरा अल्लाह रहम वाला है उसके कर्म से हिंदोस्ता निराला है । छोटा इमरान प्रतापगढ़ी ने पड़ा हम कभी मुल्क के गद्दार नहीं हो सकते तालीम से कुदरत को संवारा कलीम ऊल्ला कानपुरी ने पड़ा  हमें बर्बादियों की धमकियां हर रोज एक देता है कभी बारूद मस्जिद पर कभी मंदिर पर देता है जो वतन से जंग लड़ने के आदी हैं यह वतन उनको बर्बादी ही देता है

जलसे में आई हुई शायरों को मदरसा जगदीशपुर कमेटी की ओर से मोहम्मद जहीर ,मोहम्मद जमील,मोहम्मद अनीस, मोहम्मद ताहिर, सुफियान,इमरान अब्दुल्ला इरशाद ताहिर आदि ने  साल वोढाकर मैहमानो का खैर मकदम किया जलसे में हजारों की संख्या में लोग मौजूद घोड़ों की रेस में दिखाये अजब गजब करतब


अमानीगंज अयोध्या


उदासीन आश्रम देवगांव में  खालसा पंथ के अनुयायियों द्वारा विशाल घोडा रेस का आयोजन किया गया 75 घोडों के साथ शुरू हुई रेस में भाले से ढाल उठाना नृत्य करना  चार घोडा एक सवार तलवार से करतब दिखाते रहे गोमती नदी के किनारे राजघाट पर आयोजित रेस प्रतियोगिता में क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे खालसा पंथ के जत्थेदार हाथी पर सवार होकर कार्यक्रम की निगरानी कर रहे थे सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी देवगांव चौकी के प्रभारी मनीष चतुर्वेदी और उनकी टीम संभालती नजर आई बड़ी संख्या में स्वयंसेवक भीड़ को नियंत्रित करने में लगे हुए थे यह प्रतियोगिता क्षेत्र में कौतूहल का विषय

मंदिर प्रबंधन प्रबंधन से जुड़े शंभू सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम मंदिर प्रशासन के द्वारा संपन्न कराया जाता है

सामाजिक समरसता एवं भाईचारे का केंद्र बना उदासीन आश्रम देवगांव

हिंदू मुस्लिम व सिख धर्म के अनुयायियों के श्रद्धा का केंद्र है उदासीन आश्रम


जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या की सीमा के आखिरी छोर पर गोमती नदी के तट से थोड़ी दूर पर स्थित उदासीन आश्रम देवगांव हिंदू मुस्लिम और सिख भाईचारे का केंद्र बना हुआ है फकीर सुंदर शाह बाबा की मजार पर जहां सालाना जलसा होता है वही आश्रम में स्थित विधि चंद महाराज की समाधि पर साल भर अनवरत मेला भंडारा चला करता है इस पवित्र आश्रम में खालसा संप्रदाय को मानने वाले सिक्कों का भी लगाव और श्रद्धा देखने वाली है खालसा पंथ के अनुयायियों के अनुसार उदासीन आश्रम के तपस्वी महाराज विधीचंद उनके पूर्वजों के द्वारा पूजे जाते रहे हैं उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए होली के अवसर पर आनंदपुर साहिब में होने वाले खालसा पंथ के सबसे बड़े सालाना जलसे में भाग देने के लिए जाने वाले सिख संप्रदाय के लोग एक पड़ाव के रूप में उदासीन आश्रम देवगांव पर 5 दिन से रुके  हुए हैं दिनांक 19 फरवरी से आश्रम पर लगातार लंगर एवं भंडारे का आयोजन* *किया जा रहा है सिखों का एक बहुत बड़ा जत्था यहां पर रुका हुआ है उदासीन आश्रम के महंत श्री श्री 108 सुंदर दास जी महाराज ने बताया कि लगभग 500 वर्ष पूर्व निर्मित इस आश्रम पर हिंदू मुस्लिम और सिख संप्रदाय के लोग बराबर आते जाते रहते हैं आनंदपुर साहिब जाने वाले सिखों के पड़ाव के रूप में यह स्थान अपनी अलग ही  पहचान रखता है 4 दर्जन से अधिक घोड़ो और हाथियों के साथ सिख संप्रदाय के लोग यहां पर रुकने के साथ ही अपना कर्तव्य दिखाते हैं गोमती नदी के तट पर स्थित राजघाट पर इनकी रेस की प्रतियोगिता भी कराई जाती है*

उदासर उदासीन आश्रम के प्रबंध तंत्र से जुड़े शंभू सिंह कहते हैं कि यह आश्रम पूरे मंडल हिंदू मुस्लिम और सिख धर्म की एकता और भाईचारे का एक ऐसा केंद्र है जो सच्चे अर्थों में राम राज्य की स्थापना और परिकल्पना को साकार करता है विशाल परिसर में स्थित यह आश्रम अपनी सामाजिक गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है आश्रम द्वारा संचालित महंत लाल दास इंटर कॉलेज आश्रम के परिसर में ही स्थित है उन्होंने बताया कि प्रत्येक 3 वर्ष पर आनंदपुर साहिब में होने वाले बड़े कार्यक्रम में जाने वाले संप्रदाय के लोग यहां पर अपना भंडारा चलाते हैं यह कार्यक्रम कोरोना के कारण प्रभावित हुआ था जिसे अब पुनः शुरू किया गया है

कोई टिप्पणी नहीं