Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना कमलापुर में की गई पीस कमेटी की बैठक

 आगामी त्योहारों के मद्देनजर  थाना कमलापुर में की गई पीस कमेटी की बैठक



श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़ 

विनय शुक्ला 


कमलापुर_सीतापुर।

आगामी होली एवम सब्बे रात त्योहारों को सुरक्षित निपटाने के लिए कमलापुर थाने में पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा व क्षेत्राधिकारी सिधौली यादवेंद्र की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।इस कार्यक्रम में उपस्थित  लोगो को सी ओ सिधौली ने संबोधित करते हुए बताया कि आगामी त्योहार होलिका दहन ,होली मिलन व सब्बे रात का त्योहार है उस पर सब लोग मिलजुल कर शांति पूर्वक त्योहार मनाए और यदि कही भी किसी भी समय पुलिस की आवश्यकता हो तो पुलिस को सूचना करके मदद ले हमारी पुलिस हमेशा जनता के साथ है।वही पर उप जिलाधिकारी सिधौली ने लोगो से संबोधित होते हुए आगामी त्यौहारों को शांति पूर्वक  मनाने के लिए अपील की इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक राज करन शर्मा, एस इस आई एस पी पांडेय,शिव बहादुर सिंह, उप निरीक्षक सुरेंद्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक,आर के सिंह, उप निरीक्षक उमाकांत सविता ,नासिर खान, महिला आरक्षी व थाने का समस्त स्टाफ  सहित ग्राम प्रधान व सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं