Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

राशन लेने गए कार्ड धारको को कोटेदार व कोटेदार के परिवारी जनों ने गाली देकर भगाया

 राशन लेने गए कार्ड धारको को कोटेदार व कोटेदार के परिवारी जनों ने गाली देकर भगाया



 कार्ड धारकों  द्वारा पूर्ति निरीक्षक को कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी अभी तक कोटेदार पर नहीं हुई कार्रवाई


सांडा /सकरन -सीतापुर!

 मामला बिसवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदमरा का हैं जहां के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के  कोटेदार मोहम्मद नसीम व कोटेदार के परिवारी जन मोहम्मद इसराइल, मोहम्मद अल्ताफ हुसैन, मुन्ना जब कार्ड धारक   राशन लेने के लिए कोटेदार के यहां जाते हैं तो कोटेदार द्वारा प्रति कार्ड 2 किलो राशन कम दिया जा रहा था जिसको लेकर कार्ड धारकों ने आपत्ति जताई तो कोटेदार व उनके परिवारी जनों ने कार्ड धारकों को अभद्र अभद्र गालियां देते हुए भगा दिया और कहा कि आप लोगों को जो भी करना है करिए आप लोगों को राशन नहीं देंगे कार्डधारक रीता देवी पत्नी अवध राम शुक्ला, सुनीता देवी पत्नी अरुण कुमार, मधु देवी पत्नी पंकज कुमार, सातों देवी पत्नी कमलेश, मनोज कुमार पुत्र बच्चन लाल, दरबारी लाल पुत्र होली, लल्लू पुत्र भगवती, देशराज पुत्र भगवती, लज्जावती पत्नी आसाराम, कल्लू पुत्र जीवन लाल, विनीता पत्नी माधवराम, चंपा देवी पत्नी संतोष कुमार, राम मोहनी पत्नी राम लखन, माला पत्नी प्रमुख लाल, शिवकुमारी पत्नी शिवकुमार, गया प्रसाद पुत्र गोकर्ण, रामजीवन पुत्र होली, प्रकाश पुत्र राम लोटन, जगदंबा पुत्र सोहनलाल, मिस्त्री पुत्र रामभरोसे, पप्पू पुत्र मिश्री, उषा पत्नी अजय, प्रीति पत्नी सरवन, कौशल पुत्र जीवनलाल, कल्लू पुत्र अशर्फी,  आदि कार्ड धारको ने बताया कि जब हम सब लोग कोटेदार के राशन लेने जाते हैं तो कोटेदार द्वारा 2 किलो राशन कम दिया जाता है जब हम सब कार्ड धारक कुछ कहते हैं तो कोटेदार व उनके परिवारी जन हम सब लोगों को गाली देकर के भगा देते हैं जिसकी शिकायत तहसील बिसवां सप्लाई स्पेक्टर को कई बार प्रार्थना पत्र के माध्यम से किया लेकिन सप्लाई स्पेक्टर द्वारा अभी तक मौके की ना तो जांच की गई और न ही अभी तक कोटेदार पर कोई कार्यवाही की गई जिससे कोटेदार के और हौसले बुलंद है 

 सवाल इस बात का है की अपनी तानाशाही रवैया से सरकारी राशन दुकान का संचालन कर  रहे  कोटेदार मोहम्मद नसीम को शासन प्रशासन का कोई डर नहीं या विभागीय अधिकारियों का कोटेदार पर हाथ रखा हुआ हैं

 अब देखना यह है क्या पूर्ति निरीक्षक महोदय इस प्रकरण पर संज्ञान लेकर मौके की जांच कर कोटेदार पर कोई कार्यवाही करते हैं या मामले को लीपापोती करके यूं ही ठंडे में दस्ते में डाल देते यह तो आने वाला वक्त बताएगा


 प्रेम दीक्षित डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो सीतापुर

कोई टिप्पणी नहीं