Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा

 एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा



जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


तहसील रूदौली क्षेत्र के एक गाँव मे ग्राम समाज की सुरक्षित भूमि पर लगे पेड़ को काटकर बेचने पर आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल ने मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार रुदौली तहसील के ग्राम रौजागांव की गाटा संख्या 1790/0.607 हे0 पशुचर अंकित भूमि के आंशिक भाग पर कुछ शीशम के पेड़ लगे हुऐ थे जिसको तौकीर अहमद पुत्र कदीर अहमद निवासी  ग्राम गेरौण्डा के द्वारा बताया गया कि पेड़ो को रात में एजाज अहमद पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम टाण्डा खुलासा के द्वारा काटकर चोरी से उठाकर बेच दिया गया है जिससे समाज की संपत्ति को जानबूझकर क्षति पहुंचायी गई है। इसके सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल कुमार यादव द्वारा उक्त व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करने हेतु हल्का लेखपाल को निर्देश दिया गया।प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि रौजागांव लेखपाल विशाल सिंह पुत्र स्व. कमल कुमार सिंह ने गाटा सं. 1790/0.607 हेक्ट स्थित ग्राम रौजागांव के पशुचर भूमि पर लगे कुछ शीशम के पेड़ को काटकर बेचने पर एजाज अहमद पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम टांडा खुलासा के विरुद्ध भा. द. सं. की धारा 379 व सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान की धारा 2/3 में मुकदमा दर्ज कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं