पट्टा कमानी टूटने से पलटी अनुबंधित बस,बिसवां सिधौली मार्गं का मामला
पट्टा कमानी टूटने से पलटी अनुबंधित बस,बिसवां सिधौली मार्गं का मामला
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज़
शैलेन्द्र मिश्रा
संवाददाता सीतापुर
सीतापुर जनपद में थाना रामपुर कला क्षेत्र अंतर्गत चौकी धौकल गंज (कन्दुनी) में सीतापुर डिपो अनुबंधित बस संख्या यूपी 34 T 3578 रेउसा से लखनऊ की ओर जा रही थी। जिसमें करीब 16 यात्री सवार थे। आपको बता दें कि अनुबंधित बस संख्या यूपी 34 T 3578 रेउसा से चलकर लखनऊ की ओर जा रही थी। थानाध्यक्ष रामपुर कला के अनुसार। सुबह के समय थाना रामपुर कला क्षेत्र चौकी धौकलगंज कन्दुनी पहुंची। जिसमें 16 यात्री सवार थे बस के अगले हिस्से का पट्टा कमानी टूट जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। चीख-पुकार से कोहराम मच गया। जिसमें करीब चालक परिचालक मिलाकर 10 लोग घायल हुए। 5 लोगों को स्थानी चिकित्सकों से इलाज करा कर घर भेज दिया गया। और 5 लोग एक ही परिवार के थे उनको एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमण्डा भेज दिया गया। बस पलटने से आवागमन भी बाधित हुआ। मौके पर पहुंचकर पुलिस बल थानाध्यक्ष रामपुर कला जितेंद्र कुमार सिंह, तथा चौकी प्रभारी मास्टरबाग शिव बहादुर सिंह, आवागमन को बहाल करने के लिए क्रेन द्वारा बस को रोड से सीधा करके एक साइड में कर दिया गया। आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमण्डा में तीन लोगों का प्राथमिक उपचार करके उनको घर भेज दिया गया 2 लोगों को उपचार करके जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया गया अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई ने बताया कि सबकी हालत खतरे के बाहर है।
Post a Comment