Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बागपत सीडीएस स्कूल में हुई सीनियर गर्ल्स दौड़ में अंशु ने मारी बाजी

 बागपत सीडीएस स्कूल में हुई सीनियर गर्ल्स दौड़ में अंशु ने मारी बाजी



साप्ताहिक अखबार अदिती न्यूज श्री 24 न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ

सीडीएस पब्लिक स्कूल हसनपुर मसूरी खेकड़ा में विद्यालय की दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का समापन किया गया इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया प्राचार्य संत कुमार धामा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में हार-जीत लगी रहती है हारने वाले विद्यार्थी नियमित अभ्यास कर अगले वर्ष विजेता बन सकते हैं उन्होंने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया सीनियर गर्ल्स छः सौ मीटर दौड़ में अंशु ने प्रथम चंचल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जूनियर गर्ल्स में दौड़ में प्रथम स्थान प्राची ने छोटी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया सिनियर क्रिकेट टीम में हर्ष धामा की टीम ने विजय प्राप्त की कबड्डी सीनियर वर्ग में शिवांशु की टीम ने बाजी मारी खो-खो सीनियर वर्ग में स्नेहा की टीम विजय रही। कोच प्रियंका आर्य ने बच्चों को उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि खेल लंबे समय से इंसान को स्वस्थ्य प्रसन्न रखते हैं, इसलिए खेल सिर्फ हार जीत के लिए नहीं बल्कि खेल में अपनी भागीदारी करने के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए जिससे हमें स्वस्थ लाभ मिलता है इस मौके पर विनीता सैनी योगेंद्र शर्मा ईश्वर चौधरी सागर गर्ग आदि उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं