Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

कन्या भोज व विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

कन्या भोज व विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन



श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़

विनय शुक्ला 

कमलापुर सिधौली। विकासखंड कसमंडा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पतारा कला के ग्राम जगदीशपुर में मंदिर शंकर जी समर्पित निधि सेवा समिति के द्वारा बसंत पंचमी से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं महा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान चल रहा था जिसका समापन कन्या भोज व विशाल भंडारे के साथ निर्विघ्न संपन्न कराया गया। धार्मिक अनुष्ठान में पहुंचे क्षेत्रीय समाज प्रिय कुंवर दिनकर प्रताप सिंह कसमंडा स्टेट के द्वारा कन्याओं को भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। अनुष्ठान के मुख्य आयोजक शेष कुमार शुक्ला के द्वारा कुंवर जी का तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया। पं.अवधेश नंदन मिश्र  अनुभवी जी महाराज के द्वारा सभी मित्रों को सत्यदेव से श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन कराया गया एवं उज्जैन महाकालेश्वर झांकी परिवार सीतापुर के द्वारा झांकियों के माध्यम से मां काली का विकराल दर्शन बालाजी, सुदामा चरित्र, रुक्मणी मंगल आदि अनेकानेक झांकियों के दर्शन कराए गए। हजारों संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने अमृत मई पावन कथा को श्रवण कर एवं दिव्य झांकियों के दर्शन करते हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को पुण्यवान बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं