अवैधानिक रूप से किए जा रहे कक्ष निर्माण की शिकायत के बाद किया गया एसएमसी का गठन
अवैधानिक रूप से किए जा रहे कक्ष निर्माण की शिकायत के बाद किया गया एसएमसी का गठन
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या।
मिल्कीपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बसापुर में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण को लेकर प्रधान व प्रधानाध्यापक के बीच जंग छिड़ गई है। विद्यालय प्रबंध समिति के गठन के बिना ही अधिकारियों की मिलीभगत करके ठेकेदारी द्वारा कक्षा कक्ष का निर्माण शुरू करा दिया गया था। शिकायत के बाद जब मामला आगे बढ़ा तो आनन फानन में गुरुवार को प्रबंध समिति का गठन किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति गठन के दौरान नोडल अधिकारी के रूप में बीईओ मुख्यालय इन्द्रादेवी, डीसी निर्माण गिरजा शंकर पाण्डेय वह डीसी सामुदायिक शिक्षा शिवाकांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे। वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का एजेंडा था तो एसएमसी का गठन कैसे किया गया।
बताते चलें कि समूचे प्रकरण की शिकायत ग्राम प्रधान सिधौना द्वारा महानिदेशक बेसिक शिक्षा को शिकायती पत्र भेजकर कर दी गई थी। जिसके बाद हड़कंप मच* *गया। बेसिक शिक्षा परियोजना की ओर से मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिधौना स्थित प्राथमिक विद्यालय बसापुर परिसर में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण हेतु आवंटित हुआ है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि बीते 28 नवंबर को जिलाधिकारी की ओर से जिले के समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति गठित किए जाने के आदेश निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में उक्त विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति गठन किए जाने को लेकर न तो कोई एजेंडा निकाला गया और न ही मुनादी कराई गई। इसी बीच विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा एक ठेकेदार को बुलाकर कक्षा कक्ष निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया, किंतु जब ठेकेदार को भनक लगी तब वह मौके से भाग गया। इसके बाद बीते 7 फरवरी को बनकट निवासी आयुष सिंह बिहार के तीन मजदूरों को लेकर विद्यालय पहुंच गए और विद्यालय भवन में ही मजदूरों का डेरा डलवा दिया तथा बुधवार को निर्माण कार्य शुरू कराया था कि ठेकेदार एवं बिहार के मुजफ्फरपुर से आए मजदूर भाग खड़े हुए। मजदूरों का कहना है कि उन्हें बिहार के ठेकेदार संतोष सिंह बुलाकर काम पर लाए थे और ठेकेदारी पर कक्षा कक्ष का निर्माण होना था। जबकि ग्राम प्रधान का आरोप है कि विद्यालय प्रबंध समिति अथवा बेसिक शिक्षा नियमावली में कहीं भी ठेकेदारी प्रथा से अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कराए जाने की कोई व्यवस्था ही नहीं है। वहीं प्रधानाध्यापिका प्रतिभा सिंह द्वारा गुपचुप तरीके से गांव की अनपढ़ महिला लक्ष्मी पांडे को एसएमसी का अध्यक्ष बना दिया गया। जिसकी जानकारी होने पर लक्ष्मी पांडे ने खुद के अनपढ़ होने की बात करते हुए अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है। लक्ष्मी पांडे ने आरोप लगाया है कि उनका अंग्रेजी में हस्ताक्षर करके खाता का संचालन किया जा रहा है। अब इस बारे में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। नोडल अधिकारी इन्द्रादेवी ने बताया कि गुरुवार को नये तरीके से एसएमसी का गठन किया गया।
Post a Comment