Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अवैध पटाखों के साथ दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार।

अवैध पटाखों के साथ दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार।



जनपद लखीमपुर खीरी के संपूर्ण नगर में पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में, अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार संपूर्ण नगर के नेतृत्व में आज दिनांक 15.10.2025 को थाना संपूर्ण नगर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम सिंगाही खुर्द थाना संपूर्ण नगर जनपद खीरी एवं आशीष साहनी पुत्र अशोक साहनी निवासी ग्राम सिंगाही खुर्द थाना संपूर्ण नगर जनपद खीरी को 17 अदद अलग-अलग गत्तो में अलग-अलग ब्रांड के अवैध पटाखों वह 01 अदद प्लास्टिक की बोरी वह 02 जूट की बोरी में फुलझड़ियां वह अन्य अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना संपूर्ण नगर पर अभियुक्त के विरुद्ध क्रमशःमु0अ0स0 157/2025 धारा 5/9B विस्फोटक अधिनियम एवं मु0अ0स0198/2025 धारा 5/9B विस्फोटक अधिनियम एवं पंजीकृत कर  गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध , नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। 


अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24

जिला ब्यूरो गणेश सिंह

कोई टिप्पणी नहीं