Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

राम जानकी धाम हनुमानगढ़ी पर सात दिवसीव यज्ञ का हुआ आयोजन

 राम जानकी धाम हनुमानगढ़ी पर सात दिवसीव यज्ञ का हुआ आयोजन



सांडा /सकरन -सीतापुर!

 विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत राजापुर मैं स्थित रामजानकी धाम हनुमानगढ़ी पर सात दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया सात दिवसीय यज्ञ  के आयोजक ग्राम प्रधान राजापुर अजय वर्मा व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वर्मा हैं यज्ञ के प्रथम दिवस ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वर्मा व ग्राम प्रधान अजय वर्मा की अगुवाई में गाजे बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा राम जानकी धाम से इंदिरा नहर से जल भरकर राम जानकी  भक्त राम जानकी धाम वापस हुए इस अवसर पर कलश यात्रा में ग्राम पंचायत व क्षेत्र के हजारों की संख्या महिलाएं बच्चे व बुजुर्ग सभी भक्त सम्मिलित हुए राम जानकी धाम मंदिर के संबंध में क्षेत्रवासियों से   जब  बात की गई तो उन्होंने बताया की राम जानकी धाम हजारों साल पुराना धाम है इस मंदिर से हम सब लोगों की आस्थाये जुड़ी हुई हैं हमारे गांव के ग्राम प्रधान व वह ब्लॉक प्रमुख ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया है और यह यज्ञ चतुर्थीय यज्ञ हैं जिसका आयोजन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि  कृष्ण कुमार वर्मा  द्वारा किया गया है


 प्रेम दीक्षित डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो सीतापुर

कोई टिप्पणी नहीं