Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बीआरसी कसमंडा में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम संपन्न

 बीआरसी कसमंडा में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम संपन्न


कमलापुर


संवाददाता महेंद्र कुमार

 सीतापुर


शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही निपुण भारत योजना के अंतर्गत हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम चलाया जा रहा है।


   ब्लॉक संसाधन केंद्र कसमंडा में शुक्रवार को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत निपुण भारत कार्यक्रम हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव  संपन्न हुआ।कार्यक्रम मंच का संचालन आशुतोष अवस्थी ने किया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान महोली धर्मेंद्र सिंह रहे।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी को खंड शिक्षा अधिकारी संतोष मिश्र ने बुके व शिक्षिका नीलम वर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया।शिक्षक गिरिजेश अवस्थी ने सी डी पी ओ अजीत प्रताप सिंह को फूलों का गुलदस्ता व माला पहनाकर स्वागत करते हुए विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान को गुलदस्ता व माला पहनाकर स्वागत किया। पतारा कला विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सभी आगंतुकों का स्वागत किया । मुख्य अतिथि ने माता  सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके उनका पूजन पाठ किया।हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में पतारा कला की छात्राओं ने जय मां सरस्वती का गीत गाकर आराधना करके शुरुआत की।कार्यक्रम में सरैया अकबरपुर कंपोजिट विद्यालय से आए बच्चो ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बालिका शिक्षा कार्यक्रम का बेहतरीन प्रोग्राम प्रस्तुत कर वहा पर उपस्थित सभी आगंतुकों की आंखों में पानी आने से नही रोक सके और सभी का  मन मोह लिया साथ ही विभिन्न विद्यालयों से आए हुए  बच्चो ने कमलापुर,  बरेठी के बच्चो ने ग्रहों के नाम,पहेलियां,पर्यावरण संरक्षण ,शिक्षा ,स्वच्छता आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया।खंड शिक्षा अधिकारी ने हमारा आंगन हमारे बच्चे के बारे में बताया कि हमारे  विद्यालय का वातावरण हमारे घर के आंगन जैसा होना चाहिए जिससे  सबसे छोटी उम्र के बच्चे आंगनबाड़ी के अंदर खेल खेल कर स्वतंत्र रूप से बिना किसी तनाव के शिक्षा ग्रहण करे तभी उस बच्चे की नीव मजबूत होगी। अच्छा कार्य करने के उपलक्ष में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व शिक्षकों को प्रश्नशित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर गिरिजेश अवस्थी,सतेंद्र नाथ श्रीवास्तव ए आर पी मनोज,हिमांशु शुक्ला,प्रभात दीक्षित,दिनेश सिंह,नीलम कनौजिया , चंद्र  मोहन अवस्थी,अनूप शुक्ला लेखाकार प्रमोद कुमार, व रविंद्र मिश्र,लक्ष्मी तिवारी,सुनीता शर्मा,स्वाति सिंहा,मीता कटियार,पूनम देवी,मनीषा मिश्रा,अनामिका कनौजिया,भावना मिश्रा,सुबोध शर्मा रवि प्रताप सिंह ,  अभिषेक सिंह रविन्द्र मिश्रा  मनोज सिंह अंकित कुमार व सैकड़ो की संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाए तथा आंगन बाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं