विद्युत की चपेट में आने से हुई थी युवक की मौत
विद्युत की चपेट में आने से हुई थी युवक की मौत
:
एक सप्ताह बाद पुलिस ने चार के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
जिला संवाददाता दल बहादुर पांडे अयोध्या
मिल्कीपुर के खेत में विद्युत करंट की चपेट में आने से अंकेश पाण्डेय की हुई मौत के मामले में मृतक की मां मीरा पाण्डेय की तहरीर कोतवाली इनायत नगर पुलिस ने घर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकापुर क्षेत्र के नंदू पुर गांव निवासी अंकित पांडे पुत्र रमाशंकर पांडे 11 फरवरी को देवकली गांव स्थिति खेत में लगे गेहूँ की सिंचाई करने के लिए मीरा पांडेय अपनेबेटे के साथ मेढ़ से जा रही थी । तभी उसका पैर मेढ़ से खेत में फिसल गया था । बगल के खेत में लगे तार गिर गये थे। विद्युत करंट की चपेट में आने के कारण जब जोर से चिल्लाया तो उसका बेटा अंकेश पांडेय ने दौड़कर माँ को तो बचा लिया लेकिन न जाने कैसे विद्युत की चपेट में स्वयं आ गया और मौक पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया । मृतक की मां ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि गांव के विजय प्रकाश मंजन साईं व उदयपुर चेहरा मचल से खेत में खुटा गाड़ने वा तार बांधने को तथा लेकर विवाद हुआ था उन्होंने मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी उपरोक्त लोग अपने खेत में विद्युत करंट संचालित कर रखे थे इसके चपेट में आने से मेरे बेटे की मौत हो गई पुलिस ने तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या समेत गंभीर धाराओं में चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मृतक अंकित पांडे अपनी मां-बाप की इकलौती संतान था घर पर ही रह कर अपने पिता रमाशंकर के साथ खेती किसानी करते मृतक एक बेटा ओम वह 4 माह की बेटी हैं परिजनों में घटना के बाद से मातम छाया हुआ है बेटा बेटी के सर से पिता की साया हमेशा हमेशा के लिए हट गया ।
Post a Comment