Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गरीब परिवार छप्पर में रहने को मजबूर, नहीं मिल पा रहा आवास

गरीब परिवार छप्पर में रहने को मजबूर, नहीं मिल पा रहा आवास



 मामला बहुचर्चित विकासखंड हैरिग्टनगंज अंतर्गत ग्राम हुसेपुर का है। जहां पर गरीब परिवार छप्पर में रहने को मजबूर है तहसील से लेकर जिले के आला अधिकारियों तक चक्कर लगा रहा है।


जहां एक तरफ सुबे की  सरकार गरीबों को मुख्यमंत्री आवास व प्रधानमंत्री आवास वितरित करने का सख्त आदेश देती है तो वही बहुचर्चित विकासखंड हैरिग्टनगंज क्षेत्र के हूसेपुर में  एक नजारा देखने को मिल रहा है।


 जहां पर  पीड़ित परिवार रमा शंकर तिवारी ने पत्रकारों मुखातिब होते हुए बताया कि मेरे घर पर 2017 में आग लगी थी जिसमे आपदा राहत से 5200 रुपए मिले थे  जिसमें आपदा राहत से आवास भी मिलना था लेकिन 2017 से 2023 तक आवास नहीं मिला और मैं दर-दर भटक रहा हूँ और कहा जब एक बार प्रधानमंत्री आवास मिला भी था तो गांव के कुछ लोगों ने आवास कटवा दिया इसके बाद मैं ब्लॉक से लेकर जिले तक अधिकारियों के चक्कर लगाता रहा और अधिकारी व कर्मचारी झूठा आश्वासन देते रहे। लेकिन मुझे अभी तक आवास नहीं मिला। पीड़ित रमा शंकर तिवारी ने सरकार से आवास की मांग करते हुए कहा मेरे घर की जांच करवा कर अगर मैं पात्र हूं तो मुझे आवास दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं