Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

चिकित्सक प्रभारी डॉक्टर आनंद सिन्हा बोले -लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही

 चिकित्सक विहीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गद्दोपुर


 चिकित्सक प्रभारी डॉक्टर आनंद सिन्हा बोले -लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही



जिला संवाददाता दलबहादुर पांडे जिला अयोध्या


जनपद अयोध्या के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गद्दोपुर चिकित्सक विहीन है आम जनमानस को सस्ता और सुलभ  चिकित्सक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गद्दोपुर स्वयं ही बीमार की हालत में है अस्पताल में मात्र एक वार्ड व्याव चौकीदार अन्य कार्य कर रहे हैं वही चौकीदार का 2 माह पूर्व स्थानांतरण हो गया है जबकि अस्पताल में इनवर्टर बैटरी फ्रिज आदि चोरी हो गयी है ।जिस पर सीएमओ ने एज रजा ने चौकीदार का स्थानांतरण कर दिया  और अब जिम्मेदारी वार्ड बॉय शेषमणि निभा रहे हैं प्राथमिक  स्वास्थ केन्द्र आम जन मानस के लिए बनाया गया है करोड़ों रुपए की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गद्दोपुर डॉ विहीन है  आवास होने के बावजूद डॉ अभिमन्यु फार्मासिस्ट शंभू नाथ गुप्ता ए एल दीपक मंजू आदि मौके पर नहीं मिले।  जबकि डॉ आनंद सिन्हा प्रभारी से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही और कारण बताओ नोटिस जारी की गई है और एक दिन का  वेतन वेतन काटा गया गया है चौकीदार के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या मोहम्मद रजा ने बताया कि चौकीदारी की व्यवस्था की जा रही है  डॉक्टर और कर्मचारी नदारद थे और लापरवाह कर्मचारियों के  खिलाफ कार्यवाही भी होगी और मौके पर गद्दोपुर के प्रधान अंसार अहमद और गांव के संभ्रांत व्यक्ति और अन्य ग्राम सभाओं के लोगों ने ने बताया कि डॉक्टर महीने में एक दो बार आते हैं और नहीं आते हैं और मरीजों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती  संकट घड़ी में जिला अस्पताल लेकर भागना पड़ता है या खंडासा और अस्पताल में वार्ड व्याव के अलावा अलावा और कोई नहीं मिलता है मौक पर कई बार शिकायत भी की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं

कोई टिप्पणी नहीं