लखनऊ सामाजिक संस्था रिहैबिलिटेशन द्वारा राजधानी में वितरित की गई निशुल्क होमोपैथिक दवाएं
लखनऊ सामाजिक संस्था रिहैबिलिटेशन द्वारा राजधानी में वितरित की गई निशुल्क होमोपैथिक दवाएं
अदिती न्यूज श्री 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
एक बार फिर फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन सोसाइटी व तुलशा देवी सेवा संस्थान की ओर से जनता को स्वस्थ रखने के लिए आज शिवधाम बस्ती न्यू हैदराबाद बाद में स्वस्थ शिविर लगाया गया तथा निशुल्क दवा भी वितरण किया गया।संस्था की सचिव शर्मिला महाराज जी ने बताया कि संस्था लगाता स्वस्थ शिविर लगा कर जनता को बेतार स्वस्थ देने का प्रयाश कर रही है होली के बाद पुनः फिर स्वस्थ शिविर लगाया जाएगा जनता लगातार जगह जगह शिविर लगाने की मांग हो कर रहे है।डॉक्टर अमिता मिस्र तिवारी ने बताया कि होम्योपैथी में हर मर्ज की दवा है और होम्योपैथी का कोई दुस्प्रभाव भी नही होता आज करीब दो सौ लोगो ने दिखा कर दवा ली कार्यक्रम राजित राम प्रजापति विक्की महाजन पंकज मिश्रा अंकित गोयल बबलू शर्मा विनोद बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे
Post a Comment