Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रामनगर लखनपुर पर्वतीय सभा में धूमधाम से बनाया 35 वां स्थापना दिवस समारोह

 रामनगर लखनपुर पर्वतीय सभा में धूमधाम से बनाया 35 वां स्थापना दिवस समारोह



श्री न्यूज़ 24

सुरेंद्र सैनी रामनगर नैनीताल


रामनगर लखनपुर पर्वतीय सभा  में आज दिनाँक 26 फरवरी 2023 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से 35 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से बनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अथिति विशन दत्त पंत, प्रभात ध्यानी तथा विशिष्ट अतिथि कै0 मोहन सती, कांतिबल्लभ मौलेखी जी रहे सर्वप्रथम संरक्षक वाई0पी0देवरानी, चंद्रशेखर भट्ट, तथा अध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलन किया। समारोह में पर्वतीय संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम गुडलक पब्लिक स्कूल लखनपुर के छात्र एवं छात्राएं ने किए। इसके साथ साथ विशिष्ट विधाओं मे 15 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया,जिनका पर्वतीय समाज मे उल्लेखनीय योगदान रहा है। कला क्षेत्र में चित्रकार सुरेश लाल, तकनीकी शिक्षा मे आलोक गुसाई, पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण में दीप रजवार, क्रीड़ा के क्षेत्र में जितेन्द्र सिंह बिष्ट, लोक संस्कृति विधा में कु0 मीनाक्षी खाती, सामाजिक कायकर्ता प्रेम चन्द्र जोशी, शिक्षा के क्षेत्र में वाई0पी0देवरानी, साहित्य के क्षेत्र में भुवन चन्द्र पपनै, पत्रकारिता के क्षेत्र में अमर उजाला के संपादक जितेन्द्र पपनै, न्यायिक क्षेत्र में बालम सिंह बिष्ट, अभिनय के क्षेत्र में भुवन जोशी, पर्वतीय सभा विशिष्ट सेवा हेतु भूतपूर्व अध्यक्ष शम्भू दत्त तिवारी एवं चंद्रशेखर भट्ट जी को सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं