Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

उत्तर प्रदेश सरकार का बजट लोगों के लिए महज एक छलावा यह बातें रालोद नेता आरपी सिंह चौहान ने कहीं

 उत्तर प्रदेश सरकार का बजट लोगों के लिए महज एक छलावा यह बातें रालोद नेता आरपी सिंह चौहान ने कहीं 



सीतापुर 

उत्तर प्रदेश सरकार का यह बजट 

दिशाहीन है और प्रदेश की जनता के साथ अच्छे दिन आयेंगे जैसा एक छलावा है । इस बजट में स्वास्थ्य के लिये 12650 करोड़ रुपए, समग्र शिक्षा अभियान के लिए 20215 करोड रूपए की व्यवस्था की गयी हैं जो कि प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए ऊंट के मुह में जीरा जैसा है। सरकार ने आबकारी शुल्क से राजस्व संग्रह का लक्ष्य 58000 करोड़ रुपये निर्धारित किया है इससे लगता है कि सरकार  समाज में नशे को प्रोत्साहित कर रहीं हैं। शराब से हुई पूरी आय ही यदि शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च कर देते तो प्रदेश के नागरिकों को शिक्षित और स्वस्थ्य बनाने की राह आसान होती

कोई टिप्पणी नहीं