योगी सरकार की केंद्र बिंदु अयोध्या
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या
योगी सरकार की केंद्र बिंदु अयोध्या
पीली ईट से बनाया जा रहा पाइप लाइन का ड्रेनेज,कस्बा वासी हो रहे नाराज पीएनसी अधिकारी से बात किए जाने पर जनता को ही ठहराया गलत मामला जनपद अयोध्या से है।
जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित कस्बा कुमारगंज में कार्यदाई संस्था पीएनसी के द्वारा अयोध्या रायबरेली फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा बाजारों में पानी निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही और जगह-जगह ड्रेनेज बनाया जा रहा, कस्बा में कई ड्रेनेज कंक्रीट से बनाए गए हैं वही मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे से पिलर नंबर 13 के पास कुछ ड्रेनेज ईट से बनाया जा रहा जिसमे भ्रष्टाचार की बू आने लगी है ,निर्माण कार्य में पीली ईट का प्रयोग किया जा रहा। ईट की ऐसी कंडीशन है की थोड़ी ही ऊंचाई से गिरने पर टूट जा रही ,इस तरह की घटिया ईट से बनाए गए ड्रेनेज कितने मजबूत और टिकाऊ होंगे यह कहना मुश्किल है।
घटिया निर्माण होने से कस्बा बासियो में आक्रोस है। वही निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे कर्मचारी से जब पूछा गया कि इसमें पीली ईट क्यों लगा रहे हो तो उससे और पत्रकार की गरमा गरम बहस हो गई और उस कर्मचारी रामप्रसाद ने अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि आपको जो करना है कर लीजिए। वही क्षेत्रीय लोगों का कहना है की पीली ईट का प्रयोग करने से ट्रेनेज के आसपास सीपेज बना रहेगा और दुकानदारों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
वही पत्रकार टीम द्वारा पीएनसी अधिकारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि। हमे पीली और नीली से कोई मतलब नहीं है जनता को ही गलत ठहराया अब देखना यह है खबर चलने के बाद आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं कार्यवाही होगी या फिर होगी मामले में लीपापोती।
Post a Comment