Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल की असलहा साफ करते समय हुई फायरिंग में मौत, शव गांव पहुंचने पर मचा कोहराम

 मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल की असलहा साफ करते समय हुई फायरिंग में मौत, शव गांव पहुंचने पर मचा कोहराम



जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


मिल्कीपुर, अयोध्या।

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही की शुक्रवार को देर शाम को असलहा साफ करते समय फायरिंग हो जाने से मौत हो गई। यह सिपाही मसौली थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी में पिछले पांच वर्षों से रह रहा था। सुबह उसे पुनः मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जाना था। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही संदीप यादव पुत्र वेद प्रकाश निवासी कदनपुर थाना कोतवाली इनायतनगर की उस समय मौत हो गई, जब वह अपने मसौली थाना क्षेत्र के ग्रीनसिटी स्थित आवास में असलहा साफ कर रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। शनिवार को मृतक कांस्टेबल का शव गांव जैसे पहुंचा गांव में कोहराम मच गया। चारों

कोई टिप्पणी नहीं