Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पूर्व प्रधान सहित दस खिलाफ लूट,छेड़खानी,जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज

 पूर्व प्रधान सहित दस खिलाफ लूट,छेड़खानी,जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज




 जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


अयोध्या 


 रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिलखावां मजरे अंजनाई तारा निवासी पूर्व ग्राम प्रधान शत्रुहन वर्मा सहित दस के खिलाफ लूट,छेड़खानी, एससी/एसटी व जानलेवा हमला सहित गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।


ग्राम पिलखावां मजरे अंजनाईतारा निवासी दलित तिलकराम पुत्र रामपाल ने रौनाही थाने पर दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधान शत्रुहन वर्मा पुत्र घनश्याम वर्मा, विजय, अजय वर्मा,ओमप्रकाश, मनीष वर्मा, शिव वरदान वर्मा के साथ मिलकर गंदी नियत से घर पर धावा बोला और घर में घुसकर घर की बेटी से छेड़छाड़ और बतमीजी करने लगे। बिटिया के विरोध और चिल्लाने पर बचाव करने पहुंची घर की महिलाओं व घर के बच्चों को विपक्षियों ने पटक पटक कर लाठी -डंडे और बेल्ट आदि से मारा पीटा। गंभीर चोटें आने पर पीड़ित की माता और भाई की पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने गले और कान में पहन रखी सोने चांदी के* *जेवरात व कुराने की दुकान के अंदर गल्ले में रखे नगदी चौदह हजार रूपए लूट लिया। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने मौके पर जबरदस्त तांडव किया। घर पर रखे छप्पर,पक्की ईंट को दीवाल गिराकर गहरा नाला खोदवा दिया है। घटना के दौरान पीड़ित रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गया था।


पूंछे जाने पर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया पीड़ित तिलकराम की तहरीर पर घटना के आरोपी पूर्व प्रधान शत्रुहन वर्मा, विजय, अजय वर्मा, ओमप्रकाश, मनीष वर्मा, शिव वरदान वर्मा, कैलाश वर्मा, श्रीनाथ, रामप्रसाद, हरीनाथ पांडेय सहित दस लोगों के खिलाफ लूट,हत्या के प्रयास, छेड़खानी व हरिजन एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच सीओ सदर कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं