Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

टप्पेबाजी की, सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम रौनाही- ड्योढी संपर्क पर तीन घंटे तक रही हलकान

टप्पेबाजी की, सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम रौनाही- ड्योढी संपर्क पर  तीन घंटे तक रही हलकान


दो बैग से एक छोटा बैग गिरने की सूचना पर सक्रिय रौनाही पुलिस ने ली राहत की सांस। दंपति के मोबाइल को ट्रेस करने के बाद बैग बरामद करने मे कामयाब हुए  थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह


दंपति बाईक से खंडासा थाना क्षेत्र से घर जा रहे थे तरब गंज गोंडा विशुन पुर सारा के पास छूटा था बैग।  बरामद हुए लगभग एक लाख, से अधिक सोने चांदी के जेवरात 19 हजार 120 रूपये की नकदी की पीडित दंपति के हवाले।


 रौनाही पुलिस का सराहनीय काम खोया बैग बरामद कर नकदी सोने चांदी के जेवर  किया कालर महिला के सुपुर्द

तीन घंटे की मशक्कत के बाद मिली बडी कामयाबी



अयोध्या

आज सुबह रौनाही थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को एक महिला कालर ने दूरभाष से ड्योढी बाजार रौनाही सम्पर्क मार्ग पर सोने चांदी के जेवरात लगभग 19 हजार 120 रूपया रखे बैग को गिरने की सूचना मिली। कालर महिला की सूचना पर हरकत मे आए प्रभारी ने उपनिरीक्षक राजीव कुमार सागर, हेड कांस्टेबल मेराजुल हसन, मुकेश यादव, कांस्टेबल प्रियेश तिवारी, श्याम सुंदर, हिम्मत सिंह, शिवा सिंह, रितिक राय ,संजू सिंह की टीम बनाकर उक्त बैग की खोज करने निकले। सुबह के समय  एक साथ इतनी पुलिस की भागदौड़ क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनी रही। बावजूद इसके लगभग तीन घंटे की कडी मशक्कत भागदौड मे पुलिस ने कामयाबी हासिल की। राह मे गिरे बैग सारा विशुन के पास बरामद कर लिया। महिला के सामने बैग उसमे रखे 19 हजार एक सौ बीस रूपया की नकदी,सोने का एक मंगल सूत्र, सुईधागा, एक अंगूठी,चांदी के जेवरातो मे चार जोडी बिछिया ,4 जोडी पायल, एक जोडी बच्चो का चूडा, एक रेडमी मोबाईल पीडित महिला के हवाले किया। हरकत मे आई पुलिस के कारण सामान भरा बैग मिलने पर स्थानीय ग्रामीणो मे प्रसंशा का कारण बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं