Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गहनाग देव मंदिर के गेट के बगल गैर संप्रदाय के लोगों को पट्टा देने पर नाराज़गी

 गहनाग देव मंदिर के गेट के बगल  गैर संप्रदाय के लोगों को पट्टा देने पर  नाराज़गी



जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या


प्राचीन गहनाग देव धार्मिक स्थल के गेट पर गैर संप्रदाय के लोगों को पट्टा दिए जाने का मामला गरमा गया है। ग्राम पंचायत गहनाग निवासी चिंतामणि सिंह पुत्र सुरेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को थाना दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर पट्टा निरस्त किए जाने की मांग की है। शिकायत के बाद किए जा रहे निर्माण को रोकवा दिया गया है।

बताया गया कि खंडासा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गहनाग में स्थित धार्मिक स्थल गहनाग देव स्थान के गेट पर गैर संप्रदाय के लोगों को जमीन का पट्टा दिया गया है। जिससे हिंदुओं में काफी आक्रोश है।ग्रामवासी चिंतामणि सिंह पुत्र सुरेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की शिकायत थाना समाधान दिवस में दर्ज कराई है। थाना दिवस प्रभारी नायब तहसीलदार अनिल दूबे ने पुलिस व राजस्व विभाग को मौके पर भेजकर किए जा रहे निर्माण को रोकवा दिया है और राजस्व कर्मियों को मामले की जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि गहनाग देव मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है और मंदिर परिसर में गैर संप्रदाय के लोगों को पट्टा दिया जाना अवैधानिक है। इससे भविष्य में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि पट्टा निरस्त नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन करेंगे।

अयोध्या

कोई टिप्पणी नहीं