गुमशुदा मूकबधिर बालिका को परिजन से मिलाया
गुमशुदा मूकबधिर बालिका को परिजन से मिलाया
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
मानपुर सीतापुर
सीतापुर पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपदीय पुलिस को महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं को जागरुक करने एवम् सुरक्षा के दृष्टिगत सघन चेकिंग व गश्त हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में दिनांक 01.02.23 को थाना मानपुर पर तैनात डायल 112, पी0आर0वी0 1810 पर ग्राम सिकटिया के पास घर से रास्ता भटकी हुई एक तेरह वर्षीय बालिका की सूचना मिली। पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उसके घर के बारे में पूछा गया तो मूकबधिर एवं मानसिक रुप से कमजोर होने के कारण कुछ भी स्पष्ट नही बता पा रही थी। विभिन्न माध्यमों व आसपास के लोगो से बालिका के घर परिवार की जानकारी के प्रयास किये गये। जिसके क्रम में बालिका का घर ग्राम असोडर थाना खैराबाद में होने की जानकारी हुई। परिजन से सम्पर्क कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। परिजन द्वारा पुलिस के उक्त कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।पुलिस टीम पीआरवी 1810 थाना मानपुर-हे0का0 सुनील कुमार सिंह का0 शाहआलम हो0गा0 चालक रामसुन्दर
Post a Comment