अवैध कब्जे को प्रशासन द्वारा करवाया गया कब्जा मुक्त
अवैध कब्जे को प्रशासन द्वारा करवाया गया कब्जा मुक्त
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
कसमण्डा सीतापुर
राजस्व ग्राम सरौराकला मजरा खानपुर परगना पीरनगर तहसील सिधौली जिला सीतापुर मे दिनांक 9, 9,2022 के विषयक स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 के अन्तर्गत चिन्हित ग्रामों को ओ डी एफ प्लस किए जाने हेतु कार्यो के माडल एस्टीमेट कराऐ जाने के सम्बंध मे एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र का निर्माण कराया जाना है उक्त भूमि से अतिक्रमण हटवाने हेतु तहसीलदार सिधौली के आदेश को अमलीजामा पहनाने के लिए राजस्व निरीक्षक कसमण्डा राधेश्याम वर्मा की अध्यक्षता मे निम्नवत् गठित टीम छेत्रीय लेखपाल शशांक मिश्रा,लेखपाल अविनाश मिश्रा,संतोष सिंह, मनमोहन कटियार, थाना कमलापुर पुलिस बल के साथ जे सी बी मशीन लेकर आज दिनांक 15 फरवरी 2023 को सरकारी जमीन से अबैध कब्जा हटवाऐ मौके पर पहुचे तो वहा पर पहले से योजना बद्ध तरीके से कानपुर की घटना दोहराने का मंसूबा अपने मन मे पाले लज्जावती ने अपनी फूस की झोपडी मे आग लगा दी
लेकिन शासन की सक्रियता के आगे वह अपने मंसूबो मे कामयाब नही हो सकी और महिला कांस्टेबल ने उसे पकड़ लिया और थाने ले आयी प्रभारी निरीक्षक थाना कमलापुर राज करन शर्मा ने बताया कि महिला के विरुद्ध 151 की कार्रवाई करके उपजिधिकारी सिधौली के समक्ष पेश किया जायगा
Post a Comment