Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

Lucknow: महंत राजू दास, स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने एक दूसरे पर लगाए मारपीट के आरोप, लखनऊ के होटल ताज का मामला

 Lucknow: महंत राजू दास, स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने एक दूसरे पर लगाए मारपीट के आरोप, लखनऊ के होटल ताज का मामला



जिला संवाददाता दलबहादुर पांडे अयोध्या


सूत्रों द्बारा मिली जानकारी के मुताबिक और वीडियो वायरल हो रहा है


लखनऊ में बुधवार को समाजवादी पार्टी नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य और अयोध्‍या स्थित हनुमान गढ़ी के महंत आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों ही राजधानी में एक होटल में आयोजित एक न्‍यूज चैनल में हिस्‍सा लेने पहुंचे थे। मौर्य रामचरित मानस पर विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं।

 हाइलाइट्स

 हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास और समाजवादी पार्टी नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य के बीच तीखी झड़प हो गई


 महंत राजूदास का कहना है कि होटल के बाहर स्‍वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने उन्हें पीटा है


वहीं स्‍वामी प्रसाद मौर्य का कहना है महंत के समर्थकों ने भाला और तलवार के साथ उन पर हमला कर दिया।


लखनऊ: लखनऊ में ताज होटल में आयोजित एक चैनल के कार्यक्रम में हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास (Mahant Raju Das) और समाजवादी पार्टी नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बीच तीखी झड़प हो गई। महंत राजूदास का कहना है कि स्‍वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने उन्हें पीटा है। वहीं स्‍वामी प्रसाद मौर्य का कहना है होटल के बाहर महंत के समर्थकों ने भाला और तलवार के साथ उन पर हमला कर दिया। इसके बाद स्‍वामी समर्थकों ने महंत राजूदास पर हमला कर दिया। राजू दास ने गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।



घटना के बाद महंत राजूदास ने कहा, मैं स्वामी प्रसाद मौर्य पर केस दर्ज कराऊंगा । स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने मुझे पीटा। हम 3-4 लोग थे, स्वामी के साथ 50 लोग थे। स्वामी प्रसाद ने अपने समर्थकों को मेरी तरफ ललकारा। स्वामी प्रसाद ने कहा, मारो इसे यही राजूदास है। मेरे पास कोई भाला या तलवार नहीं है।


वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने राजूदास और परमहंस दास पर आरोप लगाते हुए कहा, मुझ पर भाला और तलवार से हमला करने की कोशिश की गई। होटल ताज के बाहर यह हमला हुआ। इसके बाद स्वामी प्रसाद के साथ मौजूद समर्थकों ने राजूदास और परमहंस दास को पीटा। महंत राजूदास रामचरित मानस विवाद में स्वामी प्रसाद की गर्दन काटने का ऐलान कर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं