भ्रष्ट अधिकारियों की सत्यता को उजागर करना संविधान के चौथे स्तंभ को महंगा पड़ रहा
भ्रष्ट अधिकारियों की सत्यता को उजागर करना संविधान के चौथे स्तंभ को महंगा पड़ रहा
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय की रिपोर्ट अयोध्या
भ्रष्ट अधिकारियों की सत्यता को उजागर करना संविधान के चौथे स्तंभ को महंगा पड़ रहा है.सूबे की योगी सरकार भले ही अयोध्या के चौमुखी विकास के लिए कटिबद्ध.लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर अंकुश लगाने में नाकाम.वहीं ग्रामीण भ क्षेत्रों में भ्रष्ट अधिकारी पहले जांच की बात करेंगे जांच करने के बाद कार्रवाई के नाम पर पहनाते हैं अमलीजामा जिसके बाद जानकारी देने वाले को ही फर्जी मुकदमें में फंसाने की करते हैं पुरजोर कोशिशवही सबसे बड़ी बात भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ खबर लिखना पत्रकार को पड़ा महंगा.यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के चर्चित विकासखंड मया का है।जहां पर भ्रष्ट अधिकारियों के उत्पीड़न से पत्रकार ने आत्महत्या करने का लिया निर्णय.जिसे हम वीडियो बिज्युल के माध्यम से दिखाएंगे.वहीं सूबे की योगी सरकार भले ही पत्रकारों की सुरक्षा की घोषणा विधानसभा से लेकर भरे मंच तक करते हैं।अब देखने की बात है कि पीड़ित पत्रकार को किस प्रकार से मिलता है न्याय,क्या जीरो जीरो टालरेंस की रणनीति भ्रष्ट अधिकारियों पर कामयाब होती है या धरातल पर राम नाम सत्य हो जाती है।
*
Post a Comment