Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सरकार के वादे झूठे त्योहार पर गैस सिलेंडर की बड़ी कीमत को लेकर यह बातें रालोद नेता ने कही

 सरकार के वादे झूठे त्योहार पर गैस सिलेंडर की बड़ी कीमत को लेकर यह बातें रालोद नेता ने कही



श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़ 

विनय शुक्ला 


सीतापुर 

होली से पहले रसोई गैस सिलेंडर एक बार फिर महंगा कर दिया है जिससे आम आदमी की किल्लत एक बार फिर बढ़ेगी। भाजपा ने होली दिवाली में मुफ्त गैस सिलेंडर का वादा किया था। घरेलू और व्यवसायिक गैस सिलेंडर पर क्रमशः 50 और 350 रुपए की वृद्धि हुई है। घरेलू गैस सिलेंडर 1 दिसंबर 2020 को 594 रुपए का था जो कि अब सवा दो साल बाद  लगभग दो गुना हो गया है जबकि 2014 में भाजपा ने नारा दिया था कि बहुत हुई महंगाई की मार... यह बात आज जारी एक बयान में रालोद नेता आर पी सिंह चौहान ने कही उन्होंने कहा कि व्यवसायिक गैस सिलेंडर महंगा होने से होटल रेस्तरां में खाना महंगा हो जाएगा। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से गरीब मजदूर और मध्यम वर्ग की मुसीबत में इजाफा होगा। घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का भगवान जाने क्या हुआ? यह हालात तब हैं जब पिछले आठ माह में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 40 फीसदी की गिरावट है लेकिन भारतीय बाजार में डीजल पेट्रोल की कीमतों में कोई कमी नहीं हुई है और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। रालोद नेता ने कहा कि भाजपा को जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। भाजपा ने जिन अच्छे दिनों का वादा किया था वो दरअसल जनता के लिए अच्छे दिनों का वादा नहीं था क्योंकि जनता तो महंगाई और बेरोजगारी से कराह रही है जबकि अच्छे दिन केवल भाजपा नेताओं के चल रहे हैं। भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता भी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और इस महंगाई से वो भी परेशान हैं।

कोई टिप्पणी नहीं