सपा नेता निवर्तमान जिला सचिव अताउर रहमान खान ने पलिया उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
सपा नेता निवर्तमान जिला सचिव अताउर रहमान खान ने पलिया उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
अराजक तत्वों द्वारा युवा पीढी को उपलब्ध कराये जा रहे नशे की रोकथाम किये जाने के सम्बंध में अताउर रहमान खान ने कहा कि इससे पूर्व भी कई बार उठाई है आवाज़ और कहा युवाओं को बर्बादी के कगार पे पहुँचा दिया गया है। जो बड़े सरगना है जो नशे का धंधा चला रहे है उन पर प्रशासन क्यों नही नकेल कस रहा हैं। आज नशे में बर्बाद युवा पीढ़ी चोरी मारपीट कर रहा है। और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। युवा हमारे देश का भविष्य है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।अगर जल्द ही बड़े सरगनाओं के खिलाफ कारवाई नही हुई तो बड़ा आंदोलन ले कर हम सड़को पे उतरेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीश द्वेवेदी ने कहा कि छोटे अपराधी को पकड़ कर प्रशासन शांत हो जाता है क्यों नही जड़ तक जाता कि इसके पीछे कौन है जब तक बड़े सरगना है जो इसका रॉकेट चला रहे है उनपे करवाई नही हुई तब तक इसमें सुधार नही आएगा। निवर्तमान जिला सचिव सपा ज़फर ने कहा कि हमारे शहर के युवाओं को बर्बाद करने की जो कोशिश हो रही है उसको हम कभी कामयाब नही होने देंगे। इस नशे के कारण न जाने कितने युवा अपनी ज़िंदगी गवा दी। और प्रशासन कोई करवाई नही कर रहा है। हम युवाओ को बरबाद नही होने देंगे अगर कोई करवाई नही होती है तो इसको आंदोलन का रूप दिया जाएगा।
निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष फुरकान अंसारी ने कहा कि हालात बद से बत्तर हो गए है युवा जो कि भविष्य है हमारा उसको बरबाद करने की साज़िश की जा रही है इसके खिलाफ प्रशासन को सख़्ती से करवाई करनी चाहिए। अधिवक्ता कमलेश ने कहा कि अगर प्रशासन नही सुनता है तो इसके खिलाफ हम सड़को पे उतार कर अधिवक्ता प्रदर्शन करेंगे। साथ मे निवर्तमान विधानसभा सभा अध्यक्ष सपा अधिवक्ता जावेद अख्तर अधिवक्ता सिराज अली निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष यूथ आज़म खान निवर्तमान विधानसभा महासचिव यूथ ब्रिगेड पिंकू कुमार अधिवक्ता आंनद अधिवक्ता मनोज यादव अधिवक्ता मनोज शर्मा अधिवक्ता नीतीश अवस्थी व अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment