Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लोक निर्माण विभाग अभियंता की निष्क्रियता के चलते बनते ही उखड़ जा रहा है सौरी संपर्क मार्ग


 लोक निर्माण विभाग अभियंता की निष्क्रियता के चलते बनते ही

उखड़ जा रहा है सौरी संपर्क मार्ग


जिला संवाददाता दल बहादुर पांडे  अयोध्या


विकासखंड सोहावल की ग्राम पंचायत पिरखौली में  ड्योढी बड़ागांव संपर्क मार्ग से सौरी संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है जिसमें  अभियंताओं  की लापरवाही के चलते  ठेकेदार मनमानी रवैया पर उतारू है ।पिरखौली  के राजकुमार त्यागी ,तथा रामनारायण, रंजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह ,जैसू, सोनू गुप्ता ,विनय रावत ,मालेन्द्र तिवारी, सुबेचंद, सोनू पांडे ,अमीन अली , हबीबुल्लाह, आदि ने मुख्यमंत्री पोर्टल एवं जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि उपरोक्त सड़क विशेष मरम्मत योजना के तहत स्वीकृत है । उक्त सड़क के निर्माण में डस्ट की जगह मिट्टी तथा छोटी गिट्टी एवं तार कोल निर्धारित मात्रा से काफी कम मात्र डाला जा रहा है ।गिट्टी कुटाई करते समय एक  बूंद पानी  का इस्तेमाल नही किया जा रहा है लगभग 2 किलोमीटर की लंबाई निर्माणाधीन की इस गुणवत्ता  विहीन सड़क को देखते ही ग्राम वासियों ने कहां है कि यह सड़क 2 माह के अंदर ही उखड़ जाएगी यह सड़क ग्रामीणों ने मानक के विपरीत हो रहे काम को देखकर जिला अधिकारी अयोध्या को लिखित शिकायत पत्र देकर  मानक के अनुसार काम कराए जाने की मांग की है ।इस बारे में सहायक अभियंता अरुण कुमार तिवारी ने बताया कल ही या 2 दिन के अंदर दौड़ा करके सड़क निर्माण की जांच करूंगा और आश्वासन भी दिया मानक के अनुसार काम होगा नही तो ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं