"गिट्टी डालकर सड़क बनाना भूल गया ग्रामीण अभियंत्रण विभाग।"
"गिट्टी डालकर सड़क बनाना भूल गया ग्रामीण अभियंत्रण विभाग।"
"दुश्वारियों का सामना कर रहे राहगीर।"
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या
अमरगंज से ब्लाक मुख्यालय (मूर्तिहन भवानी) को जाने वाली लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बोल्डर डालकर काली करना भूल गया है। सड़क पर पड़े बड़े-बड़े बोल्डर उखड़ गए हैं और धूल उड़ रही है जो राहगीरों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। सड़क पर निर्माण एजेंसी द्वारा नियमित पानी डालकर रोलर नहीं चलाये जाने से यह स्थिति उत्पन्न हो गई है। यात्रा के दौरान लोग सड़क पर गिरकर घायल भी हो रहें हैं।
विगत 3 वर्षों से गड्ढे में तब्दील इस सड़क की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृति होने पर लोगों में खुशी हुई थी कि अब जल्द ही उन्हें ब्लॉक मुख्यालय तक जाने के लिए अच्छा रास्ता मिल सकेगा। लेकिन कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की उदासीनता के चलते बड़ी जद्दोजहद के बाद जून 2022 में शुरू हुआ कार्य एक बार फिर बंद हो गया है। 3 माह पूर्व कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क पर बोल्डर डालकर काम रोक दिया गया जिससे बोल्डर उखड़ गए और आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अमानीगंज से ब्लॉक मुख्यालय को जाने वाली सड़क वर्षों से गड्ढे में तब्दील है जिस पर लोगों का आना जाना पहले से ही दूभर है।
मात्र एक रास्ता होने के चलते 40 गांव के लोग जान जोखिम में डालकर बेहद खराब रास्ते से होकर ब्लॉक मुख्यालय तक जाने को मजबूर है। ग्रामीण उमेश कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार पांडे, रामकुमार आदि का कहना है कि कार्यदाई संस्था द्वारा पानी डालकर नियमित रोलर चलाया जाए तो लोगों को कम समस्याएं झेलनी पड़े।
अधीक्षण अभियंता सुखबीर सिंह यादव का कहना है कि जल्द ही पेंटिंग कार्य शुरू कराया जाएगा।
Post a Comment