विधायक ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में उठाई नया विकासखड बनाए जाने की मांग
विधायक ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में उठाई नया विकासखड बनाए जाने की मांग
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या अयोध्या।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री व विधायक मिल्कीपुर अवधेश प्रसाद ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में मिल्कीपुर में एक नया विकासखड बनाए जाने तथा विकासखंड हैरिंग्टनगंज की जर्जर बिल्डिंग को नया बनाये जाने की मांग की है।
सपा मीडिया प्रभारी लवलेश पांडे ने बताया की बजट सत्र के दौरान मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद ने क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए विधानसभा में मांग करते हुए कहा कि ग्रामीणों को लगभग 50 किलोमीटर दूर विकासखंड पर सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए जाना पड़ता है।मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के डीली सरैया में यदि एक नया विकासखड बना दिया जाए तो ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए 50 किलोमीटर दूर आम जनमानस को न जाना पड़े।क्षेत्र के लोगों को आसानी से सरकारी योजना का लाभ मिल सके।वहीं दूसरी ओर उन्होंने यह भी कहा की पूर्वांचल के कद्दावर समाजवादी नेता व पूर्व विधायक तथा सांसद रह चुके स्वर्गीय मित्रसेन यादव के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में स्थित विकासखड हैरिंग्टनगंज की बिल्डिंग काफी जर्जर अवस्था में है।वहां के ब्लॉक प्रमुख समाजवादी नेता स्वर्गीय मित्रसेन यादव के नाती अंकुर सेन हैं। विकासखंड की बिल्डिंग काफी पुरानी व जर्जर अवस्था में है वहां कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।इसलिए इसी वित्तीय वर्ष में विकासखंड हैरिंग्टनगज की नई बिल्डिंग बनाई जाए।
Post a Comment