मोहल्ला रंगरेजान 2 सभा सद प्रत्याशी ने डोर तो डोर बोट मांगे
मोहल्ला रंगरेजान 2 सभा सद प्रत्याशी ने डोर तो डोर बोट मांगे
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज़
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया के मोहल्ला रंगरेजान-2 में भारतीय जनता पार्टी के सभासद प्रत्याशी सुधा गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता के समर्थन में मोहल्ले की 2 जगह पर बैठक कर व डोर टू डोर चुनाव चिन्ह कमल का फूल के लिए जनसंपर्क कर वोट मांगे व सभी महिलाओं ने संकल्प लेते हुए कहा की भाजपा उम्मीदवार सुधा गुप्ता को भारी मतो से विजय बनाना है। इस बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष उदय वीर सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष आरडी रॉय नगर मंत्री मनोज गुप्ता अमन अनुपम नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा अर्चना अवस्थी रमा गोस्वामी रक्षा बत्ती वाजपेई आरती वर्मा उषा राय बिंदु गुप्ता राधा मीना गुप्ता और अन्य महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।
Post a Comment