आगामी त्योहार ईद को लेकर कमलापुर थाना परिसर में की गई पीस कमेटी की बैठक
आगामी त्योहार ईद को लेकर कमलापुर थाना परिसर में की गई पीस कमेटी की बैठक
श्री न्यूज़ 24/ अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
कमलापुर सीतापुर
आगामी त्योहार ईद को लेकर थाना परिसर कमलापुर मे उप जिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा व छेत्राधिकारी सिधौली यादुवेंद यादव की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक की गयी बैठक मे सी ओ सिधौली यादुवेंद यादव ने थाना छेत्र कमलापुर के अन्तर्गत आनेवाली ईदगाहो की जानकारी ली थानाध्यक्ष कमलापुर शतीश चन्द्र, चौकी इंचार्ज मास्टरबाग शिवबहादुर सिंह, उपनिरीक्षक मोहम्मद खालिद, उप निरीक्षक आर के सिंह, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, से ली तथा प्रधानो से ईदगाह परिसरों की साफ सफाई करने की बात कही बैठक मे सी ओ ने पूर्व मे घटित घटना मनवा ईदगाह पर आइस्क्रीम खाकर बीमार हुए 32 बच्चो का जिक्र करते हुए ईदगाह कमेटी को सतर्क रहने के साथ साथ और कहां कि परिसर मे कोई खाने पीने का खराब सामान न बिकने पाए बैठक मे उपस्थित सभी लोगो से उपजिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा ने शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की इस मौके पर प्रधान शूफियान खान, प्रधान आमिर, पूर्व प्रधान यूनुस खान, प्रधान महादेव सिंह, प्रधान कमलसेन ललवा,प्रधान प्रतिनिध शंतोष कुमार यादव, प्रधान प्रतिनिधि ऊंचा खेड़ा कला मनोज, प्रधान प्रतिनिधि रिंकू कुमार बभेरा ,प्रेमनरायन, रामगोपाल, शुशील कुमार, मनोज कुमार तिवारी,प्रधान शर्वेश कुमार मौर्या, प्रधान पवन कुमार , उमग जयसवाल, अरबिन्द तिवारी,व मस्जिद मदर्शो के मौलवी मौलाना उपस्थित रहे
Post a Comment