Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

20रुपये में मिलने वाली स्टिंग ड्रिंक में कैफीन नाम का नशा मिलया जा रहा

 20रुपये में मिलने वाली स्टिंग ड्रिंक में कैफीन नाम का नशा मिलया जा रहा




कृप्या माता_पिता ध्यान दें माता पिता तो हमेशा साथ नहीं होंगे 


श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

जो खबर आप चाहते है


पर दुकानदार तो कम से कम ख्याल रखें 20 रूपये की स्टिंग जिसमे आपको मात्र 1रूपये या 50 पैसे ही बचते होंगे फिर भी बच्चों को बिना संकोच के बेच रहे हो। आजकल अधिकतर बच्चे दुकान पर जाते ही स्टिंग एनर्जी ड्रिंक पी रहें हैं। 20 रूपये मे मिलने वाली इस ड्रिंक मे केफिन नाम का नशा मिलाया जाता है जो बोतल के ऊपर लिखा रहता है 

बोतल के ऊपर लिखा हुआ है की बच्चों और गर्भबती महिलाओं और सेंसटिव लोगों को के लिए निषेध है पर इसके बाबजूद भी बच्चे अनजाने मे इस ड्रिंक का सेवन कर रहें है। जो बच्चों को सीधा नशे की ओर धकेल राहा है और उनके स्वस्थ्य पर भी असर डाल राहा है। कैफ़ीने आम तौर पर खांसी की दवाइयों मे इस्तेमाल किया जाता है जो ऐसा नशा है जिसे छोड़ना बहुत कठिन हो जाता है ज़ब बच्चों को इसकी लत लग गई तो माता पिता को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

अब तय आपको करना है अभी जागना है या बाद मे

मै दुकानदारों से विनम्र निवेदन करता हूँ की आप बच्चों को स्टिंग ना दें। मै और उन बच्चों के माता पिता आपके सदैव आभारी रहेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं