लखनऊ क्रिकेट चैंपियनशिप के इक्कीस वें दिन भी हुए रोमांचक मुकाबले, पीएसी स्ट्राइकर्स व राम रोटी परिवार बनीं चैंपियन
लखनऊ क्रिकेट चैंपियनशिप के इक्कीस वें दिन भी हुए रोमांचक मुकाबले, पीएसी स्ट्राइकर्स व राम रोटी परिवार बनीं चैंपियन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
सुपर ओवर में पीबीएसएन इंटर कॉलेज ने मारी बाजी, एक्सीलेंट इलेवन ने भी जीता मुकाबल
लखनऊ सरोजनीनगर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित व सम्मानित करने के लिए डॉ. राजेश्वर द्वारा शुरू की गई सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग क्रिकेट चैंपियनशिप के इक्कीसवे दिन लीग मैचों में टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला
जय जगत पार्क में चल रहे क्रिकेट चैंपियनशिप शहरी में गुरुवार को अंडर ट्वेंटी फाइव स्पोर्ट्स क्लब के पीएसी स्ट्राइकर्स व बाबा फैमिली इलेवन के बीच हुआ जिसमें पीएसी स्ट्राइकर्स विजयी हुई इसमें पीएसी स्ट्राइकर्स के इमरान खान को मैन ऑफ द मैच ऋषभ को बेस्ट बैट्समैन और अखंड प्रताप सिंह को बेस्ट बॉलर बनें
केडी के धुरंधर और राम रोटी परिवार के बीच हुए मुकाबले में केडी के धुरंधर ने तिराशी रनों का लक्ष्य दिया लेकिन राम रोटी परिवार मात्र तिरपन रन ही बना सकी थी इसमें केडी के धुरंधर के नीलेश मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बैट्समैन तथा राम रोटी परिवार के अंशुमान दुबे बेस्ट बॉलर बनें
एक्सीलेंट इलेवन और द लिमिटलेस फाइटर्स के बीच हुए मुकाबले में एक्सीलेंट इलेवन ने चावतीश रन बनाएं और जवाब में द लिमिटलेस फाइटर्स बत्तिश रन ही बना पाई इसमें एक्सीलेंट इलेवन के अभिराज यादव मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर चुने गए तथा सुरजीत यादव बेस्ट बैट्समैन बनें
क्रिकेट चैंपियनशिप में अडंर उन्नीस इंटर स्कूल में पीबीएसएन इंटर कॉलेज और हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल के बीच हुआ इसमें दोनों टीमों ने बराबर रन बनाएं लेकिन सुपर ओवर में पीबीएसएन इंटर कॉलेज तीन रनों से विजयी बनी। इसमें पीबीएसएन इंटर कॉलेज के अंकुश मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर बनें तो वहीं विशाल को बेस्ट बैट्समैन चुना गया
अंधुपुर देव क्रिकेट क्लब और सौसिरन खेड़ा परवर पश्चिम के बीच हुए मुकाबले में अंधुपुर देव क्रिकेट क्लब जीती अंधुपुर देव क्रिकेट क्लब के नीरज सिंह को मैन ऑफ द मैच, अभिषेक वर्मा को बेस्ट बैट्समैन और शुभम को बेस्ट बॉलर चुना गया मवैया किंग्स और मंझगावा इलेवन के बीच हुए मुकाबले में मवैया किंग्स को वॉकओर दिया गया
चकोली टाइगर्स और डीके इलेवन के बीच हुए मुकाबले में चकोली टाइगर्स ने मैच जीता इसमें चकोली टाइगर्स के अनीश रावत को मैन ऑफ द मैच, शिवकुमार को बेस्ट बैट्समैन और डीके ग्यारह के अतुल यादव को बेस्ट बॉलर चुना गया
आपको बता दें कि सरोजनीनगर क्रिकेट चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश का होने वाला अभी तक का सबसे बड़ा चैंपियनशिप है डॉ. राजेश्वर सिंह का कहना है कि इसे युवा खेल के प्रति प्रोत्साहित हो रहे है उन्हें खेल के नए अवसरों के साथ-साथ सम्मान भी प्राप्त हो रहा है
Post a Comment