कमलापुर पावर हाउस के जेई द्वारा विद्युत बकायेदारों का काटा गया कनेक्शन और वसूला गया राजस्व
कमलापुर पावर हाउस के जेई द्वारा विद्युत बकायेदारों का काटा गया कनेक्शन और वसूला गया राजस्व
श्री न्यूज़ 24/ अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
कमलापुर सीतापुर
विद्युत पावर हाउस कमलापुर के जेई रवीन्द्र कुमार ने अपने स्टाफ के साथ अभियान चलाकर ग्राम नेवादा मे 5000 हजार रुपए से अधिक के विद्युत बिल बकायादार उपभोक्ताओं के लगभग 20 कनैक्शन काटे और 8 विद्युत उपभोक्ताओं से 22000 हजार रूपए का राजस्व वसूल किया इस मौके पर लैन मैन महेश कुमार, हकीक खान,प्रहलाद सिंह, प्रदीप कुमार, इन्द्रपाल, शिवम गुप्ता,दिलीप कुमार, नरेन्द्र कुमार,आदि स्टाफ उपस्थित रहा
Post a Comment