हरक्यूलिस विमान द्वारा सूडान से लाए गए अब तक चौबीस सौ यात्री जो दंगो वाली जगह पर थे फसे
हरक्यूलिस विमान द्वारा सूडान से लाए गए अब तक चौबीस सौ यात्री जो दंगो वाली जगह पर थे फसे
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
ऑपरेशन कावेरी के तहत भारतीयों का तेरह वां जत्था सूडान से सऊदी के शहर जेद्दाह के लिए रवाना हो गया है इस जत्थे में तीन सौ यात्री शामिल हैं इसकी जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि करीब चौबीस सौ भारतीयों को निकाला गया आईएनएस सुमेधा पोर्ट सूडान से तीन सौ यात्रियों के साथ जेद्दा के लिए रवाना हुआ भारतीयों के तेरह वें बैच को ऑपरेशन कावेरी के तहत निकाला गया अंधेरी रात में टूटी-फूटी हवाईपट्टी पर उतारा हरक्यूलिस विमान गृह युद्ध से जूझ रहे अफ्रीकी देश सूडान में भारतीय वायुसेना ने एक हैरतअंगेज और साहसिक अभियान में एक गर्भवती समेत सैकड़ों भारतीयों को सुरक्षित निकाला है वायुसेना के जांबाज पायलटों ने रात के अंधेरे में एक टूटी-फूटी छोटी सी हवाईपट्टी पर हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट विमान को नाइट विजन गॉगल्स के सहारे उतारकर इस अभियान को अंजाम दिया भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि रात को चलाए गए इस अभियान में वायुसेना के चालक दल ने सी वन थर्टी जे विमान को खार्तूम से करीब चालीस किलोमीटर दूर उत्तर में वाडी सैयदना में सेना के एयरपोर्ट पर उतारा एयरपोर्ट के रनवे पर न कोई नेविगेशन की सुविधा थी और न ही लैंडिंग के लिए जरूरी लाइट की व्यवस्था विमान में ईंधन भरने के लिए भी कोई इंतजाम नहीं था इनफ्रा रेड सेंसर का किया उपयोग बचाव कार्य के दौरान वायुसेना के पायलटों ने नाइट विजन गॉगल्स का इस्तेमाल किया हवआईपट्टी के निकट आने पर पायलट ने अपने इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल इन्फ्रा रेड सेंसर का उपयोग कर यह सुनिश्चित किया कि रनवे पर कोई अवरोध नहीं है
Post a Comment