आईपीएल में पांच छक्के मारने वाले रिंकू की हर तरफ तारीफ
आईपीएल में पांच छक्के मारने वाले रिंकू की हर तरफ तारीफ
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
जो खबर आप चाहते है
आईपीएल में पाँच छक्के मारने वाले रिंकू सिंह की हर जगह तारीफ हो रही है और पाँच छक्के खाने वाले यश दयाल के पिता ने कहा है कि उन्होंने पाँच छक्के खाने के बाद निराश हो कर अपना टीवी बंद कर दिया था खैर जीत पाँच छक्के मारने वाले रिंकू की हुई मगर हारा यश दयाल भी नही। क्योंकि मेरी नजर में जो गिरता नही वो उठना सीख भी नही पाता। यही रिंकू सिंह पिछले पाँच सालों से आता था और चला जाता था मगर वो डंटा रहा और आज वो सुर्खियों का हकदार है युवराज सिंह ने जिस बॉलर की गेंदों पर छ: छक्के मारे थे वो दुनिया के शीर्ष गेंदबाजों में से एक रहा है इसलिए हौसला नही हारना चाहिए बुरा समय हर किसी का आता है मगर गिरने के बाद खड़ा होकर चलने वाला इंसान हमेशा तरक्की करता है। सूर्य कुमार यादव ने तहलका मचा दिया रखा था मगर दुर्भाग्य से आज उसका समय खराब चल रहा है कुछ समय पहले विराट कोहली को टीम से हटाने की बात चल रही थी। कप्तानी से तो हटा ही दिया था मगर वो फिर आया और फिर छा गया जिंदगी एक शेयर मार्केट है चढ़ाव भी आएगा और उतार भी इसलिए चलते रहिए रुकिए मत क्योंकि चलते रहने का नाम ही जिंदगी है।
Post a Comment