समाजवादी पार्टी ने बड़ी ही धूमधाम से मनाया कश्यप जयंती
समाजवादी पार्टी ने बड़ी ही धूमधाम से मनाया कश्यप जयंती
श्री न्यूज़ 24/ अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
सीतापुर।
सृष्टि की रचना के सूत्रधार महर्षि कश्यप एवं श्रृंगवेरपुर के राजा निषादराज गुह्य की जयंती के अवसर पर आज समाजवादी पार्टी कार्यालय सीतापुर में बड़ी धूमधाम से महापुरुषों की जन्म जयंती मनाई गई ।महापुरुषों के चित्र पर समाजवादी यूथ ब्रिगेड के जिलाअध्यक्ष संदीप कश्यप ने माला पुष्प चढ़ाकर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में कहा कि सूत्रधारक सप्तऋषी कश्यप को सृस्टि का जनक बताते हुए उनको महान बताया।वही श्रग्वेरपुर राज्य के राजा निषाद राज गुह्य और भगवान श्री राम की मित्रता के बारे में भी बताया कि बनवास के समय मे भगवान श्री राम के सबसे पहले मित्र निषाद राज गुहू मददगार बने जिन्हों ने भगवान राम को अपने राज्य के अपने बगीचे में रोक कर कन्द मूल फल खिलाकर स्वयं साथ मे जंगल मे रात्रि गुजार कर अपने राज्य के सरयू नदी के उस पार करने में भगवान की भक्तिमय मित्रता निभाई।
इस अवसर पर पार्टी के सीतापुर सदर के पूर्व विधायक/नगर पालिका के वर्तमान अध्यक्ष राधेश्याम जयसवाल, पूर्व विधायक बिसवा राम पाल यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी शमीम कौसर ,विजय बहादुर यादव,राहुल कश्यप,धीरेंद्र कश्यप,आशू कश्यप,अमित निषाद,दीपक निषाद,विजय गौड़, रितिक कश्यप,रिजेश निषाद, शेखर यादव,चन्द्र भाल भार्गव,मनोज राठौर,सूरजराठौर,सुहैलअहमद,महेंद्र यादव,शिवेंद्र सिंह,राज किशोर,बाबुल कश्यप, कश्यप,मो०सलीम,श्री पाल यादव कार्यालय प्रभारी जय सिंह यादव सहित पार्टी कार्यकर्ता व कश्यप समाज के लोग मौजूद रहे।
Post a Comment