Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सतीश चंद्र ने संभाली थाना कमलापुर की कमान कहां अपराध मुक्त थाना क्षेत्र हो यही हमारी प्राथमिकता


 सतीश चंद्र ने संभाली थाना कमलापुर की कमान कहां अपराध मुक्त थाना क्षेत्र हो यही हमारी प्राथमिकता



श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़

विनय शुक्ला 


कमलापुर-सीतापुर 

जनपद में एसपी की तरफ से पुलिस महकमे में फेरबदल करने के बाद रामपुर मथुरा में वरिष्ठ एसएसआई का कार्यभार देख रहे सतीश चंद्र को कमलापुर थाना प्रभारी बनाया गया यहां पर कई माह से थाने की कमान संभाल रहे इंस्पेक्टर राजकरन शर्मा को पुलिस ऑफिस भेजा गया। नवागत थाना प्रभारी सतीश चंद्र ने थाने का चार्ज संभालने के बाद वह मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए। पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। नवागत थाना प्रभारी सतीश चंद्र ने कहा कि सबसे पहले उनकी प्राथमिकता यह रहेगी कि अपराध पर लगाम लगे। उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के साथ नशे के कारोबार, अवैध शराब, जुवा, जैसे धंधे के कारोबार पर भी वह अंकुश लगाने का काम करेंगे। आपको बता दें कि नवागत थाना प्रभारी सतीश चंद्र रामपुर मथुरा में एसएसआई के पद का कार्यभार देख रहें थे।

कोई टिप्पणी नहीं