द इंडियन एकेडमी स्कूल में हिंदी भाषा में इंटर हाउस वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न
द इंडियन एकेडमी स्कूल में हिंदी भाषा में इंटर हाउस वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज़
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया नगर के प्रचलित द इंडियन एकेडमी पलिया में आज शनिवार को स्वच्छता जिम्मेदारी किसकी? सरकार की या हमारी विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का संचालन हिंदी शिक्षिका गुरमीत कटारी और नीतू रानी के द्वारा किया गया।पक्ष में बोलने वाली टीम में राज दिक्षित यशिका अवस्थी कृष्ण पाल सिंह विश्वजीत सिंह जबकि विपक्ष में सांची अग्रवाल अवनी अग्रवाल रवनीत कौर अदिति तिवारी रहे ।दोनों पक्षों के बीच जोरदार बहस हुई ।बच्चे बहुत उत्साहित दिखे जिसमें से प्रथम स्थान पक्ष की टीम से अवनी अग्रवाल सांची हाउस द्वितीय स्थानविपक्ष की टीम से यशिका अवस्थी नालंदा हाउस ने प्राप्त किया ।श्रेष्ठ वक्ता सांची अग्रवाल रही ।कार्यक्रम के दौरान ए. के. राय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। निर्णायक टीम में भावना गुप्ता सुनंदा मिश्रा उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश गुप्ता ने बच्चों को आशीर्वाद और पुरस्कार से सम्मानित करके किया और उन्हें भविष्य में ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं भी दीं।
Post a Comment